मीम शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने साइबर क्राइम के लिए किया जागरूक.
कृतिका राव:–
मुंबई पुलिस हमेशा से ही अपने मजेदार और रोचक मीम द्वारा लोगो को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए जागरूक करने के लिए जानी जाती है । पुलिस डिपार्टमेंट उनकी इस तरह से सोशल मीडिया का सही प्रयोग करते हुए लोगो को जागरूक करने के लिए सरहना करती है ।
सोमवर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मुंबई पुलिस से साइबर फ्रौड़ से बचने की सलाह दी । उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगो से यह अपील की कि वे अपने पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करे अन्यथा उन्हें अपने सभी पैसे गवाने पड़ सकते है ।
मुंबई पुलिस ने प्रसिद्ध सीरीज मंदलोरियन के पात्र बेबी योदा से प्रेरित होकर लोगो को साइबर सेफ्टी का पाठ पढ़या । मीम में बेबी योधा की दूसरे पात्र के साथ बातचीत दिखाई । बेबी योधा को आंखे बन्द करने के लिए कहा जाता है और पूछा जाता है कि तुमको क्या दिखा रहा है ? वह बताता है कुछ नहीं । उसके बाद मुंबई पुलिस लिखती है कि यह तुम्हारा बैंक बलनेस है जब तुम अपना पासवर्ड शेयर करोगे तो ।
इस मीम के प्रति लोगों के कॉमेंट्स भी बहुत आए । लोगो ने कहा कि मुंबई पुलिस ना केवल रक्षा करती है बल्कि लोगो को जागरूक भी करती है । कुछ लोगो ने कहा कि मुंबई पुलिस दिन प्रतिदिन और भी आधुनकि होती जा रही है ।
2 thoughts on “मीम शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने किया साइबर जागरूक”