साइबर लॉ कंसल्टेंट ने बताये साइबर क्राइम से बचने के उपाय । बढ़ते हुए साइबर क्राइम को देखकर साइबर लॉ कंसल्टेंट शकील अंजुम ने बताया ऑनलाइन क्राइम के बारे में। उन्होंने बड़े ही सहज तरीके से हमें कुछ नए साइबर क्राइम के बारे में बताया। साथ ही उनसे हम किस प्रकार बच सकते है यह भी बताया। तो आइये जानते हैं साइबर लॉ कंसल्टेंट से साइबर क्राइम से बचने के उपाय:
मैट्रिमोनियल फ्रॉड ( विवाह संबंधित फ्रॉड )
✓ तरीका –
1. किसी भी मैट्रिमोनियल साइट पर एक फेक (झूठी ) प्रोफ़ाइल ।
2. आपके सामने यह डोंग रचना की वह आपके प्रेम में है ।
3. महंगे और खूबसूरत उपहार देने के वादे करना ।
4. आपसे मुसीबत में हूं यह बोलकर पैसे मांगना ।
5. आपके अकाउंट से पैसे खाली करके अचानक गायब हो जाना ।
✓ बचाव –
इन सभी मैट्रिमोनियल साइट्स के ऐसे फ्रॉड से सावधान रहे । अगर कोई भी आपसे इस प्रकार के पैसों के मांग करे तो उस व्यक्ति के बारे में पहले पुख्ता जानकारी प्राप्त करे । उनसे संपर्क के baad ही पैसे दे ।
नौकरी के नाम पर फ्रॉड
✓ तरीका –
1. सबसे पहले आप अपना बायोडाटा किसी भी नौकरी. कॉम इत्यादि जैसी साइट पर देते है ।
2. उसके बाद आपसे कॉल पर नौकरी देने के नाम से इंटरव्यू लिया जाता है ।
3. रजिस्ट्रेशन के नाम पर फिर आपसे पैसों की मांग की जाती है ।
4. आपको फिर अच्छी ,प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब देने एक वायदा किया जाता है ।
5. फिर आपसे कंसुलेशन फी की मांग की जाती है जिसके बिना आपको ज्वाइनिग लेटर नही मिलता ।
6. पेमेंट की रसीद देने से पहले वे गायब हो जाते है ।
✓ बचाव –
ऐसे फोन कॉल्स से सावधान जो आपको ऐसी जॉब ऑफर करते है । यदि आपको ऐसा कोई जॉब ऑफर आए और आपसे पैसे देने की मांग की जाए तो तुरन्त यूज व्यक्ति के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करे । बिना संपर्क के पैसे न दे ।
Also read : साइबर सुरक्षा
बैंक फ्रॉड
✓ तरीका –
1. आपको बैंक से एक फोन कॉल आता है ।
2. आपका एटीएम कार्ड या अकाउंट ब्लॉक करने का नाम लेकर वह आपसे आपकी बैंक या एटीएम डिटेल्स लेता है ।
3. आपके अकाउंट को खाली करने के बाद वह गायब हो जाता है ।
✓ बचाव –
ऐसे लोगो से सावधान जो आपसे फोन कॉल पर ओटीपी मांगते है । यदि कोई व्यक्ति यह कहकर आपसे डिटेल्स मांगे की वह आपके बैंक से है तो भी उसको फोन पर कोई जानकारी न दे । बैंक जाकर उस व्यक्ति से स्वयं मिले ।
The article is very easy to understand. It has beautifully explained the ways in which the recent cyber crimes are generally committed and also the practical ways through which one can avoid them.
cybercrime is big problems day- by- day in our lives and this is just like corona, because of the only shear any site after that everyone has known your data.
Your stated information is very useful, in this, some of the main things have been told, which is worth noting.
If anyone asks you for any kind of money through the website, then it is very important to get strong information about that person first.
Such phone calls that come for jobs or for the bank and demand money, then, first of all, know about the caller whether he is a fraud person. For that take correct information from that organization or bank and do not give money without contact.
very knowledgeable article about the cyber crime and their precautions.
article is giving so much useful information which can be used in our ideas.
This article is too the point, it states the cyber crimes which occur in India in a simple manner which is easy to understand. It contains good materials which can be grasped easily by the reader and can help in preventing cyber crimes. The one defect in this article is that only some of the crimes have been mentioned, major crimes such as cyber stalking or hacking have not been mentioned.
Informative one with easy way of understanding
Yes! This method for safety which are explained by this article are absolutely good.
well organized and understandable in terms of easy language….These methods are really appreciable.
This article is easy in terms of understanding ,And the points highlighted in this article might look insignificant but are essential to know.