कोरोना काल में कोविड 19 रूपी हैकर्स का आपातकाल!यदि आप सोशल मीडिया को अपनी जीवनशैली का हिस्सा मान चुके हैं तो सावधान हो…
Posted by Mahendra Singh Songira on Thursday, May 7, 2020
कोरोना काल में कोविड 19 रूपी हैकर्स का आपातकाल!
यदि आप सोशल मीडिया को अपनी जीवनशैली का हिस्सा मान चुके हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि जिस तरह कोरोना संक्रमण काल में सबकुछ बंद है और इसी का बेजा फायदा उठाते हुए देश-दुनिया के हैकर्स का बड़ा समूह सक्रिय है । ये समूह शातिराना ढंग से ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट्स को अपना शिकार बना रहे हैं जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स के टॉप 1000 में रैंक करते हैं ।
पिछले 24 घण्टों की सघन पड़ताल के बाद ये डाटा हाथ आया है कि हैकर्स आपके हमारे हर सोशल मीडिया अकॉउंट पर नज़र रख रहे हैं, किसी को क्लोनिंग कर रहे हैं तो किसी के पेज या एकाउंट को हैक कर बड़ी राशि मांग रहे हैं । खासतौर पर प्रचलित या लोकप्रिय एकाउंट्स को ये हैकर्स निशाना बना रहे हैं ताकि ट्रेंडिंग होने से उसका फायदा उठाया जा सके । मेरा अनुभव भी इसे लेकर बेहद कड़वा है क्योंकि हमारे अपने एमपी न्यूज़ के फेसबुक एकाउंट पर इन्हीं नापाक हैकर्स गैंग की बुरी नज़र पड़ी है और लाख कोशिशों के बाद भी हम इस पर अपना काबू नहीं बना पा रहे हैं । बिना किसी शोर शराबे के ये हैकर्स एकाउंट को वॉच कर रहे हैं और फिर मौका पाते ही किडनैपिंग यानी हैकिंग को अंजाम दे रहे हैं ।
साइबर एक्सपर्ट भी इसी गैंग की ब्लैक एक्टिविटी को लेकर चिंतित हैं, तमाम कोशिशों के बाद भी इनके चुंगल से बाहर आना मुश्किल है यानी अब आप भी सचेत हो जाइए क्योंकि यदि आप भी 24 घण्टे में 100 बार फेसबुक चला रहे हैं तो ये आपको भी जाल बिछाकर क्लोन कर सकते हैं । बस आपकी एक पोस्ट को स्पैम रिपोर्ट करके ये आप तक पलक झपकते ही पहुंच रहे हैं और लाख कोशिशों के बाद भी आपके एकाउंट को नहीं बक्श रहे हैं ।
यदि आपकी एक पोस्ट पर ज्यादा लाइक या कमेंट आएं और आप उन कमेंट करने वाले एकाउंट होल्डर्स को नहीं जानते हैं तो समझ लीजिए कि आपका एकाउंट कोई क्लोन कर रहा है । हम तो सावधानी के बाद भी शिकार हो गए और अब कोरोना रूपी हैकर्स से जंग जारी है और इंदौर साइबर पुलिस की इन्वेस्टिगेशन भी जारी है मगर, कहीं आप किसी का शिकार न बन जाएं इसलिए ये पोस्ट जनहित में जारी है…
Fb Post mp news
Dangerous news alert
It feels very bad when the world is going through a global epidemic and some people are robbing people through hacking for their own benefit. Such people take great pleasure in doing their own benefit and harm of others, such people think about themselves and forget others that they too are going through any problem. People who understand social media as their lifestyle think that there can never be online fraud with them, no one can hack their account, then they think it is wrong and due to their negligence, hackers get this opportunity. That they steal their personal information by hacking online and collect all their information and blackmail them and mentally hurt them. People who use social media very much and those people who upload their personal information on social media, all those people should be alert and know the ways to avoid hacking.
very knowledgeable article about the cyber crime and their precautions.
A warning which needs to be have an eye on so as not to get in the trap.
Interesting article telling about the precautionary measures for cyber crime in this pandemic.