एडवायजरी —
राज्य साइबर सेल इंदौर की जानकारी में आया है कि कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा आमजन को कॉल/ एस॰एम॰एस॰/ईमेल के माध्यम से बैंक/बैंक अधिकारियों का प्रतिरूपण कर बैंकों द्वारा कोरोना महामारी के चलते उनके ग्राहकों को प्रदाय की जा रही बैंक लोन टालने की सुविधा की प्रक्रिया में भ्रमित कर महत्वपूर्ण बैंकिंग सम्बंधित जानकारी धोकाधडी पूर्वक प्राप्त कर आमजन को आर्थिक रूप से नुक़सान पहुँचाया जा रहा है।
अतः निम्नलिखित बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखकर इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है–
1) बैंक की आधिकारिक website पर login करके ही बैंक द्वारा प्रदाय ऋण अधिस्थगन (Moratorium) सेवा का विकल्प चुने।
2) आपने मोबाइल पर रिसीव होने वाले मेसेज को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा किसी अन्य के द्वारा मांगे जाने पर मेसेज में code number/ OTP/ verification code को न बतायें ।
3) किसी भी प्रकार की unknown LINKs पर क्लिक ना करें क्यूँकि इस तरह की लिंक फिशिंग होती है जो कुछ समय के लिए एक्टिव होती है और आपकी निजी जानकारी चुरा लेती हैं।
4) ऐसे किसी लिंक के माध्यम से यदि आपको लॉग इन करने के लिए कहा जाए तो न करें।
5) यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपको ऑनलाइन अथवा फोन पर बैंक खाते, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि से संबंधित जानकारी भरने के लिए कहे अथवा माँगे तो न ही कोई Form भरें ना ही जानकारी शेयर करें।
6) यदि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोई LINK भेज कर उस पर click करने को अथवा किसी दुसरे नंबर पर Forward करने को कहता है तो ऐसा न करें।
7) जब भी आपके बैंक में रजिस्टर नंबर से कोई UPI account क्रिएट होता है या किसी Application पर आपके बैंक खाते पर लिंक किया जाता है तो Bank अथवा UPI App द्वारा आपके नंबर पर एक मैसेज आता है जिस पर आपको चेतावनी दी जाती है कि आपके नंबर से UPI क्रिएशन हुआ है अथवा आपके बैंक खाते को किसी UPI app से link किया गया है , यदि आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया है तो तुरंत बैंक में सम्पर्क कर अपना यू॰पी॰आई॰ ब्लॉक करायें।
8) किसी भी अनजान के कहने पर कोई अनजान APP जैसे कि Anydesk, Quick Support, Android आदि Remote Access app को डाउनलोड न करे । सर्वप्रथम उस App की उपयोगिता की जानकारी प्राप्त करें।
एक बहुत अच्छी तरह से लिखा गया लेख जिसमें इंदौर पुलिस विभाग द्वारा दिए गए सभी बिंदु शामिल हैं। यह एक बहुत ही उपयुक्त और सटीक भाषा में लिखा गया
बहुत ही अदभुत। इतने गम्भीर एवं नाज़ुक विषय को तथ्यात्मक रूप से समझाने की आपकी कला एवं लेखनशैली को मेरा सदर नमन।
बैंक के साथ-साथ ही आज कल माननीय आयकर विभाग के नाम से भी करदाताओं को फ़र्ज़ी ईमेल एवं एसएमएस प्राप्त हो रहे है, जो को काफ़ी गम्भीर विषय है। ऐसे में कई मासूम करदाता इन साइबर ठगों के आपराधिक मंसूबो का शिकार भी हो चुके है। इसलिए हमें बैंक के साथ ही इस परिधि में ऐसे समस्त फ़र्ज़ी ईमेल/एसएमएस जो किसी मंत्रालय, शासकीय विभाग या प्रधानमंत्री के नाम से भी हमारे सम्मुख आ सकते है से सचेत रहना चाहिए , सावधानी रखना एवं अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग ही हमें ऐसे अपराधों से बचा सकता है।
Good article