???बॉयिज लॉकर रूम
कृतिका राव:-
बॉयिज लॉकर रूम सुनने से अर्थ साफ है कि एक ऐसा कक्ष जहां लड़के कैद हो । परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस कक्ष में लड़के खुद कैद होते है । बात को ज्यादा ना घूमते हुए चलिए जानते है क्या है ये ब्वॉयज लॉकर रूम ?
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने एक दिल धेला देने वाली एक पोस्ट की । जिसमे उन्होंने एक ऐसे ब्वॉयज चैट ग्रुप के बारे में बताया जिसमे लडकियो के गैंग रेप के बारे में बात की जाती है । इस विषय में बात करने का अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि वे इस गंभीर विषय के बारे में चिंतित है । बल्कि उस ग्रुप के कुछ लड़के दूसरे लडको को लडकियो का गैंग रेप करने के लिए उकसाते है ।
साथ ही ट्विटर यूजर ने सभी बातों को सबके सामने रखते हुए यह बताया कि इस ग्रुप में दक्षिणी दिल्ली के 17 से 18 वर्षीय लड़के जुड़े हुए है । ट्विटर यूजर ने इंस्टाग्राम ग्रुप के स्क्रीनशॉट्स साझा करते हुए दिखाया की उनकी बातों में कितनी सच्चाई है । साथ ही यदि कोई इस ग्रुप से जुड़े हुए लडको को पकड़ना चाहे तो ये स्क्रीनशॉट्स एक ठोस सबूत का कार्य करते है ।
ट्विटर यूजर ने यह भी बताया कि वे लड़के उस ग्रपु में अपनी उम्र की लडकियो की तस्वीरे कंप्यूटर में एनिमेशन द्वारा बदलकर उस ग्रुुप में साझा करते है । यह सब बातें सबके सामने वे कैसे और किस कारण बात रही है इसका कारण उन्होंने बताया कि उस ग्रुप के 2 लड़के उनके की कक्षार्थी है।
इस ट्वीट को बहुत सारे रीट्वीट मिले । कुछ लोगो ने तो यह भी बताया कि उनमें से कुछ लड़के उनके भी सहपाठी है । पुलिस भी इस समय उन लडको कि खोज में है ।
अपनी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ” एक 17 से 18 वर्षीय लडको का इंस्टाग्राम ग्रुप है ” ब्वॉइस लॉकर रूम ” जहां वे लडकियो के बारे में अश्लील बातें करते है । अपनी उम्र की लड़कियो की अश्लील तस्वीरें साझा करते है । 2 लड़के इनमे से मेरी ही कक्षा के है । मै और मेरी दोस्त यह साझा कर रही है इस पर आपत्तती जाते हुए मेरी मां ने मुझे इंस्टाग्राम से दूर रहने की सलाह दी है । ”
लोगो ने इस ट्वीट पर अपने बातें बताते हुए कहा कि ” इनमे से एक मेरा से छोटी कक्षा में पढ़ता है । मै उसके साथ समर कैम्प में गई थी । ” एक व्यक्ति ने बताया कि इनमे से 4 लड़के मेरे ही साथ पढ़ते है । मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा थे कि वे ऐसी बातें करते है । ”
बाद में उस ट्विटर यूजर ने सबसे सलाह देते हुए कहा कि यदि कोई भी इन लडको को जानता है तो तुरन्त इनसे संपर्क खत्म करे ।
अब सभी ट्विटर यूजर चाहते है कि दिल्ली पुलिस इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे ।
Thank you for this article