आज़मगढ़: ट्रू कॉलर एप्प पर पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ का नाम एवं फ़ोटो लगाकर गलत इस्तेमाल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार.
दिनांक 05.05.2020 को वादी प्रवीण शुक्ला ने थाना कोतवाली में प्राथर्ना पत्र दिया की मेरे मोबाइल नंबर पर दिनांक 04.05.2020 को मो.न. 7052147171 से कॉल करके पैसे की मांग की जा रही हैं। उक्त मोबाइल नंबर को हमने ट्रू कॉलर पर चेक किया तो S.P. Azamgarh लिख के आ रहा है एवं प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ की फ़ोटो लगी हुई हैं। उक्त के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा थाना स्थानीय पर आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त अभियोग से सम्बन्धित मोबाइल नंबर 7052147171 की आईडी को साइबर सेल की जाँच से पता चला कि यह आईडी शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी मोहल्ला बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आज़मगढ़ की है।
जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह को हुई तो तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 कोतवाली को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में वांछित अभियुक्त शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी मोहल्ला बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आज़मगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त स्नातक का क्षात्र हैं एवं उसके द्वारा जानबूझकर और आपराधिक नियत से ट्रू कॉलर एप्प पर S.P. Azamgarh लिख कर प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ की फ़ोटो लगाई गयी हैं। अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइल में ट्रू कॉलर एप्प इंस्टाल है जिसमे S.P Azamgarh के नाम से आईडी लॉगिन हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी मोहल्ला बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आज़मगढ़
Good action
बेहद अनुकरणीय कार्यवाही। अभियुक्त के विरुध भारतीय दंड विधान, 1860 की अन्य और धाराएँ बढ़ाकर और भी सख़्त कार्यवाही सु -निश्चित करना चाहिए। जैसे धारा 405 (अमानत में ख़यानत ), 420 (धोखाधड़ी), आदि।।ऐसे लोग न सिर्फ़ समाज के दुश्मन होते है बल्कि मासूम लोगों को अपने आपराधिक उपभोग का निमित्त बनाते है। इनको सख़्त सजा मिलना समाज सुधार हेतु अत्यंत आवश्यक है।
Great Article!
A very insightful article. People should be more aware about the apps that they download. The writer has done a good job in explaining it.