ऑनलाइन मिली हुई सुविधाओं का गलत तरीके से प्रयोग कर धोखाधड़ी
हमारी साधारण ज़िन्दगी को ओर भी आरामदायक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन वेबसाइट्स द्वारा हमारी मदद की जाती है । लॉक डॉउन के चलते हम इं सुविधाओं पर ज्यादा निर्भर हो गए है । ऐसे में सभी की मजबूरी केक देखते हुए साइबर ठग अलग – अलग प्रकार की योजना बनाकर लोगो को लूट रहे है ।
ईएमआई के नाम पर छूट :-
लॉक डॉउन और महामारी के चलते सरकार ने बैंकों से सभी उपभोक्ताओं की 3 माह की ईएमआई पर छूट देने की मांग की । सरकार की इस मांग को समझते हुए बैंकों से सभी खाताधारकों को छूट दी । ऐसे में साइबर ठग लोगो के फोन पर मैसेज करके एक लिंक भेजते है । उस लिंक पर क्लिक करने से खाताधारक के मोबाइल में रिमोट एसेस एप एक्टिवेट हो जाती है जैसे टीमविवर , अनीडेस्क इत्यादि । जिसके कारण आपके मोबाइल के बैकग्रोंड में यह ऐप्स चलती है । साइबर ठग इसकी सहायता से आपके मोबाइल से सभी निजी व बैंक जानकारी प्राप्त कर आपके बैंक खाते से पैसे लूट लेते है ।
दैनिक उपयोग के समान की ऑनलाइन डिलिवरी के नाम पर ठगी :-
लॉक डॉउन के चलते सभी लोग अपने घरों में है । इस कारण वह अपने दैनिक उपयोग में आने वाले सामन के लिए भी बाहर जाना सही नहीं समझते । ऐसे में साइबर ठगो ने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इत्यादि द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि उनकी वेबसाइट द्वारा घरों में आवश्यक सामान की डिलिवरी की जाएगी । ऐसे में वे लोगो से सामन की डिलिवरी के लिए प्री पेमेंट की मांग करते है । पेमेंट करने के बाद लोगो को पता चलता है कि वह सब फर्जी था । साथ ही वे अपना पैसा खो देते है ।
फर्जी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से धोखाधड़ी :-
साइबर ठगो द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी जैसे फ्लिपकार्ट , अमेज़न , मिंत्रा , ग्रोफर , जोमातो, इत्यादि व सरकारी विभाग कंपनियों के नाम से गूगल का एडिट फीचर व एडवरटाइजर की मदद से फर्जी ब्लॉग बनाकर इन पर अपना (साइबर ठगो का ) का नंबर देकर फर्जी ब्लॉग बनाया जाता है । जब कोई ग्राहक गूगल पर या वेबसाइट पर सर्च करके नंबर लेता है तो वह उस कंपनी से नहीं बल्कि उस साइबर ठग से बात करता है । फिर ये साइबर ठग बैंक की व्यक्तिगत जानकारी व ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाता लूट लेते है ।
मेडिकल एक्सपर्ट की जानकारी देने के नाम पर ठगी :-
वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने कुछ डॉक्टर के टोल फ्री नंबर जारी किए है । जिस पर कॉल करके हम इस बीमारी से जुड़ी अपनी कोई भी उलझन सुलझा सकते है। साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के द्वारा डॉक्टरों के नम्बर की जगह अपने नंबर फैलाते है । जिसके बाद उन वेबसाइट पर क्लिक करने से आम जनता साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है ।
कोई भी सेवा व सुविधा आम जनता के लिए उपयोगी है होती है । परंतु इसका अति प्रयोग व बिना ध्यान दिय सोचे समझे , बिना जानकारी के प्रयोग करना हमारे लिए घातक सिद्ध हो सकता है । इसलिए सावधान रहे , सतर्क रहे , सुरक्षित रहे ।
सरकारी योजनाओ का फर्जी इस्तेमाल करके धोखाधड़ी
हाल ही में कोरोना वायरस के चलते सरकार आम नागरिक की सुविधाओं के लिए कुछ नियम तथा कानून बना रही है । इसका फायदा उठाते हुए साइबर लुटेरे तरह – तरह के जाल बनाकर लोगो को फासने का काम बखूबी कर रहे है । वे तरह – तरह के आकर्षक ऑफर देकर लोगो को फसा रहे है । इनमे से कुछ धोखाधड़ी के उदाहरण नीचे दिए गए है ।
प्रधानमंत्री केयर फंड के नाम पर धोखाधड़ी :-
कोरोना वायरस के चलते वर्तमान सरकार ने इस महामारी से लडने हेतु सभी को इच्छा अनुसार दानराशि देने की मांग की। बहुत से लोगो ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कहने पर सभी नागरिकों ने छोटी बड़ी हार प्रकार की राशि का दान किया। प्रधानमंत्री जी की इस अपील पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए वैध यू पी आई आईडी PMCARES@UPI प्रसारित की गई । परंतु साइबर ठगो द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड की यू पी आई आईडी से मिलती – जुलती बहुत सी फर्जी यू पी आई आईडी जैसे pmcares@sbi , pmcares@pnb , pmcaree@sbi, pmcaress@sbi प्रसारित कर दी ।
जनता द्वारा बिना पुष्टि किए इन फर्जी आईडी में बहुत से रकम जमा के दी गई । जमा करने के बाद उन्हें पता चलता की उन्होंने गलत जगह अपने पैसे दान किए है ।
राशन वितरण / बेरोजगारी भत्ते के पंजीकरण के नाम पर ठगी :-
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकार ने मुफ्त राशन बाटने के साथ – साथ बरोजगारो को भी बेरोजगारी भत्ते देने का ऐलान किया है । जिसको जरिया बनाते हुए साइबर ठगो ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो का रजिस्ट्रेशन शुरू की है । इस दौरान रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर वे लोग अपने खातों में पैसे डलवाते है । साथ ही मोबाइल नंबर पर आए गए ओटीपी को मांगते है जो कि उनके है बैंक खाते में ट्रांसफर करने वाले रकम के लिए आता है । साथ ही वे साथ ही वे बैंक खाता धारक का नाम , पता और निजी जानकारी मांगते है । इस प्रकार लोगो को सहायता के नाम पर ठग लेते है ।
सरकारी योजनाओ में सब्सिडी के नाम पर धोखाधड़ी :–
कोरोना महामारी के चलते सरकार ने महिलाओ और आम नागरिकों की सुविधा के लिए कुछ सरहानिय कदम उठाए । जैसे महिलाओ के खातों में 500 रुपए और उज्वला योजना के अन्तर्गत 3 महीने फ्री गैस सब्सिडी देने को कहा । जिसका फायदा उठाकर साइबर ठग इन सुविधाओं का नाम लेकर फोन कॉल या मैसेज करके उनसे उनकी बैंक की जानकारी प्राप्त करते है । फिर पैसे लूट लेते है ।
वाहन पास के नाम पर ठगी :-
कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉक डॉउन है वहीं कोरोना वायरस के वॉरियर्स को पास देकर अपने काम पर जाने के अनुमति दी गई है । इसके चलते साइबर ठगो ने फर्जी वेबसाइट बनाकर और ऑनलाइन पास देने के नाम पर अनुचित तरीको से अपने बैंक खाते में राशि जमा कराते है ।
इस महामारी का इतना अनुचित ढंग से फायदा उठाकर साइबर ठग घर बैठे है इतने सतर्क होकर अपना लूटने का कार्य बखूबी कर रहे है तो हम क्यों नहीं । हमें भी इनसे सावधान रहकर इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सबको खुद के साथ – साथ सभी को सतर्क और सुरक्षित रखकर अपना भी कार्य बखूबी करना चाहिए ।
The article has very beautifully pointed out the demerits of one of the greatest facilities of all time i.e. internet. The article is worth reading as it has briefly described the recent cybercrimes and by knowing them, one will be in a better position to prevent oneself from being a victim of the cyber crimes.
Thanks for the article that gives us so much information about such cyber crimes.
I think data theft is dangers in life our life because per day create new problems and the new idea, then this situation in, please do not share any one of your privacy and don’t share sensitive information any one-off
The article is worth reading as it has briefly described the recent cybercrimes and by knowing them, one will be in a better position to prevent oneself from being a victim of the cyber crimes.
Thanks, great article. I really like your point of view.
Online fraud offenses have increased a lot due to lockdown. Your information provided is very useful.This will help the general public to be alert to online fraud / cyber fraud.
it is worth to read this article.
Recently we are facing many problems during this lockdown can’t go out for buying things needed and gets trap in such fraudulent activities so as to easy assessing things. This article awares of being smart in this difficult time and not being fooled and loose our money.
One mistake and a ur investment wastes…people are nowadays misusing the information and doing fake calls to steal information.. article is very informative and delightful!!