सोशल मीडिया प्रयोग करते समय बरते सावधानी
कृतिका राव :-
सोशल मीडिया एक सुविधा के साथ – साथ घातक भी सिद्ध होता है । ऐसे में इसे लेकर हमें सावधानियां बरतने की जरूरत है । सोशल मीडिया के अलग – अलग अकाउंट प्रयोग करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखे ।
ज़ूम को लेकर बरतें सावधानी
बीते कुछ समय से ज़ूम को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। इसकी प्राइवेसी को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।
✓ सबसे पहली सलाह तो यही है कि ज़ूम का यूज करने से बचें।
✓ अगर इंस्टाल कर रहे हैं तो नोटिफिकेशन और अलॉउ डिटेल्स पर पूरी तरह नजर रखें।
✓ अगर इस ऐप को यूज कर रहे हैं तो अपना अकाउंट-पासवर्ड बदल लें और बेहद जटिल पासवर्ड बनाएं।
✓ किसी भी अननोन लिंक को ओपन न करें और इस तरह की गतिविधियों से सावधान रहें।
✓ यूजर्स साइबल की एमी आई ब्रीचेड सर्विस या हैव आई बीन पेनेड पर जाकर चेक कर सकते हैं कि क्या उनका ईमेल एड्रेस हैक हुआ है या नहीं।
✓ वेबकैम जब काम ना आ रहा हो तो उसे बंद कीजिए।
✓ राउटर के लिए स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें।
✓ 12 कैरेक्टर्स में अपर केस, लोअर केस लेटर्स, नंबर, सिंबल या शब्द होने चाहिए।
✓ ज़ूम विकल्प देता है कि मीटिंग शुरू होने के बाद उसे लॉक कर सकें, जिससे नए पार्टिसिपेंट्स ग्रुप जॉइन न कर सकें।
✓ अगर आप होस्ट हैं तो ज़ूम मीटिंग के लिए वेटिंग रूम फीचर ऑन करें। दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि ज़ूम सुरक्षित प्लेटफॉर्म नहीं है, इसके इस्तेमाल को लेकर सतर्क रहें।
व्हाट्स ऐप को ऐसे कर रहे हैक
हैकर्स व्हाट्स ऐप को हैक करने के लिए नई ट्रिक का सहारा ले रहे हैं। हैकर्स इसके लिए आपके फेसबुक या इंस्टाग्राम एप को हैक करते हैं। इससे आपको दोनों एप में लॉगइन करने में असुविधा होती है। इस स्थिति में वह आपसे व्हाट्स ऐप का सिक्योरिटी कोड मांगता है, जिससे वह व्हाट्स ऐप हैक कर लेता है।
साइबर एक्सपर्ट शकील अंजुम ने सलाह देते हुए कहा –
✓ कभी किसी से अपना पासवर्ड, सिक्योरिटी कोड और ओटीपी शेयर न करें।
✓ इंटरनेट पर या किसी एप पर कोई भी असामान्य गतिविधि होने पर प्रामाणिक वेबसाइट पर ही रिपोर्ट करें।
✓ कोई भी सही वेबसाइट आपसे निजी जानकारी नहीं मांगती है। इसलिए अपनी कोई भी प्राइवेट इंर्फोमेशन किसी से शेयर न करें।
✓ साइबर विशेषज्ञ कहते हैं कि अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए टू-स्टेप वेरीफिकेशन प्रक्रिया को अपनाएं।
✓ इससे व्हाट्सएप हैक होने पर आपको ई-मेल तो प्राप्त होती रहेगी।
✓ ई-मेल से आप अपने अकाउंट को दोबारा बचा सकते हैं।
✓ व्हाट्स ऐप के अनुसार वह एंड टू एंड इनक्रिप्टेड मैसेज भेजता है, ऐसे में आपके चैट दूसरी डिवाइस में नहीं पढ़े जा सकते हैं।
✓ साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप अपने व्हाट्स ऐप अकाउंट का प्रयोग कर रहे हैं और आपको संदेह है कि कोई अन्य डिवाइस से अकाउंट का प्रयोग किया जा रहा है तो आप हर जगह से अपना अकाउंट लॉग आउट कर दें।
एक ही ब्राउजर पर पर्सनल अकाउंट ना करें यूज
घर पर काम के दौरान अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट को उसी ब्राउजर में एक्सेस करने से बचें, जिसमें आप दफ्तर का काम और ईमेल चला रहे हैं। यह उन लोगों के लिए और भी घातक हो सकता है, जो सोशल मीडिया मैनेजर का काम करते हैं।
तस्वीरें न शेयर करें
गलती से भी घर से काम करने के दौरान अपने काम करने की जगह की तस्वीरें शेयर ना करें। कई कंपनियों की पॉलिसी होती है कि वो इसे प्राइवेट रखना चाहती है। अगर आप काम करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं तो आपकी कोई पर्सनल जानकारी लीक होने का डर रहता है।
Thanks, great article.
I really like your point of view.
All these points are worth considering.
People who use social media easily become victims of social media crime. While using social media, it is very important to be careful to avoid crimes caused through social media.