भोपाल: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडा फोड़ किया। गिरोह पर आरोप है कि यह अंतरराज्जीय स्तर पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो को ठगते थे।
बताते चले की जनवरी 2019 में इस गिरोह ने भोपाल के संजय मीना को अपना शिकार बनाया।संजय मीना ने इनंडयन आयल के द्वारा PETROL PUMP DEALERSHIP आबंटन के बारे में सुना और विज्ञापन देखे। उनके पास हाइवे मुख्य सड़क से लगी हुई जमीन थी, लिहाजा गगूल सर्च करने पर उन्हें वेबसाइट http://www.petrolpumpdealerchayan.co नजर आई, जिस पर उन्होंने बिना जाँच-पड़ताल किये ही वेबसाइट पर अपनी पूरी जानकारी संपर्क सहित अपलोड कर दी, सप्ताह भर के अदंर ही उनके पास अनजान नंबर से फोन आया जिसमे रेजिस्ट्रेशन कन्फर्म की जानकारी देकर व्हाट्सएप्प पे बातचीत आरम्भ कर दी। तथा विभिन्न फॉर्म भेजकर चयन प्रक्रिया हेतु रेजिस्ट्रेशन शुक्ल, इन.ओ.सी, सिक्योरिटी, लायसेंस, इन्सुरेंस इत्यादि के नाम पर petrolpumpdealerchayan नाम के फर्जी अकाउंट में 15.32 लाख रुपये जमा करवा लिए गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक साइबर श्री विकास कुमार शहवाल ने विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर श्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं अतरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में इस गिरोह का पता लगाया तथा फरियादी को 2.3 लाख रुपये वापस भी दिलाए गए हैं।
इस प्रकरण में जांच के दौरान पूरे गिरोह का भंडा फोड़ हुआ और 70 लाख रुपए की ठगी की बात सामने आई है। त्वरित कार्यवाही कर के सारे फर्जी बैंक खातों को फ्रीज़ कर दिया गया है। जांच में दो प्रमुख साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। योजना के मास्टरमाइंड, वरुण कुमार मिश्रा पिता रामलखन मिश्रा, आयु 25 वर्ष, मास्टर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन, मूल निवासी उत्तर प्रदेश गिरफ्तार हुए हैं। एक अन्य संदिग्ध जो सलाखों के पीछे है उसकी पहचान मोहम्मद अनवर खान पिता अखलाख अहमद निवासी महारास्ट्र , वेब डेवलपमेंट में डिप्लोमा। यह लोग दिल्ली और मुंबई से मोटी रकम देकर ऐसी वेबसाइटस का निर्माण करते थे और प्रसिद्ध कंपनियों के नाम पर वेबसाइट बनाकर डीलरशिप, एजेंसी आदि दिलवाने के बात करके लोगो को ठगा करते थे। फर्जी वेबसाइट को बढ़ावा देने के लिए गूगल adwords का इस्तेमाल करते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फस सके।
निम्नलिखित फर्जी वेबसाइटें हैं जिन्हें धोखाधड़ी के इरादे से विकसित किया गया है:
ये साइट URL वरुण मिश्रा द्वारा विकसित की गई हैं
http://www.midealerchayan.in
http://www.apnapetropump.net
http://www.midealerchayan.com
http://www.apnapetropump.co.in
http://www.xiaomidealership.co.in
http://www.apnapetropump.com
http://www.xiaomidealership.in
http://www.apnapetropump.in
http://www.midealership.org.in
http://www.petrolpumpdealerchayan.online
http://www.lpgdealerhayan.com
http://www.petrolpumpdealerchayan.org
http://thejiotower.com
http://www.amulfranchisenow.com
http://www.petropumpdealerchayan.org.in
http://www.amulfranchisesindia.com
तथा
ये हैं मोहम्मद अनवर द्वारा विकसित साइट यूआरएल
http://amulfranchisedealership.com
http://midealershipststore.co.in
http://muhtoothacefinance.com
http://tatafinanceloan.co.in
http://bajajfinanceservices.com
http: // jiotowersinstallation.com
http://tatacapitalltd.com
http://tatacapitalfinanceltd.com
http://bajajcaplyservices.com
http://bajajcapitalerviceservicestdtd.com
http://bajajcapitalfinances.com
http://tatacaplyservices.com
http://adityabirlafinances.com
http://dhflfinances.com
http://muhtoothfinanceace.com
http://indiabullservices.com
http://bajajfinances.com
http://relaincecapelineservices.com
Great !??
Great information!
We should avoid fake website. We should not register our information on any website without any information. First of all, you should work further by getting all the information about that website. We should also find out whether the website is legal or illegal.