देश विदेश के 5 star/OYO होटलो में टायलेटरी सप्लाय करने वाली कंपनी का डाटा चुरा कर दूसरी कंपनी/होटलो को बेचकर व्यापार करने वाले आरोपी राज्य सायबर सेल ज़ोन इंदौर की गिरफ्त में ।
आरोपीगण किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी इंदौर में लगभग 4-5 साल से कार्यरत थे।
किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी द्वारा देश विदेश के विभिन्न होटलो में टायलेटरी प्रोडक्ट को सप्लाय किया जाता है।
एक आरोपी रवि ठाकुर (B.A.) उक्त कंपनी में सेम्पल एक्ज्युकिटिव के पद पर कार्यरत था।
दूसरा आरोपी पीयुष चौरसिया (M.B.A.) उक्त कंपनी में प्रोडक्ट कॉर्डिनेटर था।
तीसरा आरोपी अंकित शर्मा (M.B.A.) उक्त कंपनी में लॉजिस्टिक्स का काम देखता था।
उक्त तीनो आरोपीगण ने अपने साथी मयंक पटेल निवासी इंदौर व राहुल शर्मा उर्फ राघव वर्मा निवासी दिल्ली के साथ मिलकर किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी के क्लाइंट डेटा व प्रोडक्ट डिटेल को चुरा कर, देश विदेश की होटलो के साथ “द गेस्ट एमिनिटीज”, “एच के एमिनिटीज” व “एस आर हर्बल केयर” कंपनियो के नाम से व्यापार किया।
उक्त अवैध व्यापार से किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी को हुआ लाखो का नुकसान।
आरोपीगणो द्वारा किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी इंदौर के कलाइंट डेटा, प्रोडक्ट डेटा व व्यापारिक डेटा को चुरा कर एलकार्ट (OYO), KEYs होटल मुंबई, होटल रणउत्सव कच्छ गुजरात, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नर्मदा टेण्ट, होटल तमारा तमिलनाडू, होटल गोल्डन गेट इंदौर, होटल अशोक नागपुर, सूर्या पैलेस कोटा, हयात रायपुर,SABS लिमिटेड सउदी अरेबिया के साथ व्यापार किया गया था।
उक्त अपराध के अनुसंधान हेतु किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी इंदौर के फेक्ट्री ऑफिस यूनिट – 5, एम.एम. ट्रेडेक्स, बिजासन टेकरी रोड़, एयरपोर्ट के सामने, इन्दौर पर दिनांक 19.08.2019 को दबिश दी जाकर तीन आरोपीगण – रवि ठाकुर, पीयुश चौरसिया व अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के मोबाईल व ईमेल आई.डी. से किमिरिका कंपनी का डेटा चुराये जाने व अन्य कंपनियो के साथ व्यापार करने संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य जप्त किये गये है।
दस्तावेजी साक्ष्य के अतिरिक्त उक्त आरोपीगण से कुल 6 मोबाईल व एक पेन ड्राइव भी जप्त की गई है।
आरोपी मयंक पटेल निवासी इंदौर व राहुल शर्मा निवासी दिल्ली वर्तमान में है फरार।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबँध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 01/04/19को शिकायतकर्ता मोहित जैन पिता कमल कुमार जैन, डायरेक्टर किमिरिका हन्टर इंटरनेशनल एल एल पी, पता – यूनिट – 5, एम.एम. ट्रेडेक्स, बिजासन टेकरी रोड़, एयरपोर्ट के सामने, इन्दौर (म.प्र.)द्वाराएकलेखीआवेदनपेशकियागया जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा लेख किया गया कि मेरी ‘‘कीमिरिका हन्टर इन्टरनेशनल लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप’’ के नाम से कंपनी है जिसकामै संचालन करता हूं, कंपनी के कर्मचारियो रवि ठाकुर, पियूष चौरसिया, अंकित शर्मा ने कंपनी का गोपनीय डेटा, फार्मूला को चुराकर एक कंपनी एस.आर. हर्बल कंपनी दिल्लीके साथ मिलकर छल, कपट, बेईमानी एवं धोखाधडीपूर्ण आशय से आपराधिक षडयंत्र रचते हुए कंपनी के प्रोडक्टों की फार्मूला एवं कंपनी के डेटा व अन्य गोपनीय एवं महत्वपूर्ण जानकारियां कम्प्यूटरों, मोबाईल फोन, मेल व वाटस्अप व अन्य के माध्यमों से चोरी करते हुए अन्य को बेचकर कंपनी के व्यापार-व्यवसाय को प्रभावित कर कंपनी की ख्याति धूमिल किए जाने व कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुचाये जाने के संबंध में विधि अनुसार योग्य दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु दिया गया।
जिस पर से जांच उपरांत थाना सायबर सेल भोपाल मे अपराध क्रमांक 155/19 धारा -379, 408, 413, 468, 471, 120बी भादंवि एवं 43, 66, 72 आई. टी. एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। जिसका अनुसंधान निरीक्षक राशिद अहमद द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षक राशिद अहमद व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी इंदौर के फेक्ट्री ऑफिस यूनिट – 5, एम.एम. ट्रेडेक्स, बिजासन टेकरी रोड़, एयरपोर्ट के सामने, इन्दौर पर दिनांक 19.08.2019 को दबिश दी जाकर प्रकरण मे आरोपी 1. रवि ठाकुर (भारद्धाज) उर्फ पिन्टू पितामहेन्द्र ठाकुर (भारद्धाज)उम्र 32 साल निवासी ग्राम सेमलिया चाऊ थाना खुडैल जिला इन्दौर हाल मुकाम 132 बी, खेडापति हनुमान मंदिर के पास, वैभव नगर थाना कनाडिया जिला इन्दौर (म.प्र.) 2. पियूष चौरसिया उर्फ पवन कुमार, उर्फ अनिकेत पिता सीताराम चौरसिया उम्र 29 साल निवासी 28 लक्ष्मीपुरी कालोनी, राम मंदिर के पास, किला मैदान, थाना- मल्हारगंज जिला इन्दौर 3. अंकित शर्मा पिता योगेन्द्र शर्मा उम्र 27 निवासी 88 रतनबाग कालोनी, एयरपोर्ट रोड थाना ऐरोड्रम इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर उनके द्वारा जिन ई मेल आईडियो से किमिरिका कंपनी का डाटा चोरी कर बेचा जाकर व्यापार किया गया उससे संबँधित दस्तावेज ईमेल के प्रिंट आउट व आरोपी के मोबाईल जिस पर आरोपी अपनी ईमेल व व्हाट्सएप चलाते थे व इनके माध्यम से किमिरिका कंपनी का डाटा सेन्ट कर बेच कर व्यापार करते थे तथा एक पेन ड्राईव जिसमे चोरी किया गया डेटा सुरक्षित रखा गया था को विधिवत जब्त किया गया।
आरोपियो ने पुछताछ पर बताया कि हम तीनो ही फायनेंनशियली स्ट्रांग नही थे और पारिवारिक जिम्मेदारिया बढ़ रही थी। इसलिये हम तीनो ने मिलकर प्लान किया कि हम अपनी खुद की होटल एमिनिटीज सेल करते है ताकि हमें अपना प्राफिट हो। इस काम को करने के लिये हम तीनो ने मिलकर किसी कंपनी के नाम से ईमेल आई. डी. बनाने का तय किया इसलिये HK amenities के नाम पर hkamenities@gmail.com नाम की ईमेल आई. डी. बनाई थी जिस कंपनी को हमने कही पर भी रजिस्टर्ड नही करवाया था। इसके साथ ही हमने द गेस्ट एमिनिटीज के नाम से एक कंपनी बनाई जिसका प्रापरायटर अपने दोस्त मयंक पटेल को HK एमेनिटिज व द गेस्ट एमिनिटीज में हम चारो ( पीयुष चौरसिया, अंकित शर्मा, रवि ठाकुर व मयंक पटेल) की बराबरी हिस्सेदारी है। राहुल शर्मा जो कि SR हर्बल केयर दिल्ली की कंपनी का मालिक है, ने हमें ऑफर दिया कि यदि तुम लोग मेरे लिये काम करो तो मैं तुम्हे अपने प्रॉफिट में से शेयर दुंगा। इसके लिये लिये उसने हमसे कहा कि तुम लोग मेरी कंपनी के फायदे के लिये काम करो और मुझे किमिरिका के क्लाइंट व प्रोडक्ट का डेटा मुझे दो तो इसमें मेरा और तुम्हारा दोनो का फायदा होगा। चूंकि हम तीनो (पीयुष, रवि और अंकित) तीनो किमिरिका में ही अच्छे पदो पर थे और हम किमिरिका के डेटा की जानकारी रहती है अतः किमिरिका के डेटा को हमने अपनी कंपनी द गेस्ट एमिनिटीज के व्यापार के लिये प्रयोग करना शुरु कर दिया और साथ एच आर हर्बल दिल्ली जो कि राहुल शर्मा उर्फ राघव वर्मा की कंपनी थी को भी भेजना शुरु कर दिया। इस तरह हम पांचो (पीयुष, रवि, मयंक,अंकित और राहुल) ने मिलकर किमिरिका हंटर इंटरनेशनल एलएलपी इंदौर के कलाइंट डेटा, प्रोडक्ट डेटा व व्यापारिक डेटा को चुरा कर एलकार्ट (OYO), KEYs होटल मुंबई, होटल रणउत्सव कच्छ गुजरात, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नर्मदा टेण्ट, होटल तमारा तमिलनाडू, होटल गोल्डन गेट इंदौर, होटल अशोक नागपुर, सूर्या पैलेस कोटा, हयात रायपुर,SABS लिमिटेड सउदी अरेबिया के साथ लाखो रुपयो का व्यापार किया था।
आरोपीगण अंकित शर्मा, रवि ठाकुर व पीयुष चौरसिया को गिऱफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय इंदौर के समक्ष पेश किया गया जिन्हे मान. न्यायालय द्वारा जिला जेल इंदौर भेजा गया है।
उक्त अनुसंधान मे निरीक्षक राशिद अहमद, उनि. आमोद सिंह राठौर, उनि. रीना चौहान, उनि. विनोद सिंह राठौर, उनि. पूजा मुवेल, आरक्षक विवेक मिश्रा, आरक्षक गजेन्द्र राठौर, आरक्षक राहुल सिंह गौर, आरक्षक विशाल महाजन, आरक्षक विजय बड़ोदकर, आरक्षक राहुल भौंसलेव महिला आरक्षक दीपिका व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी – अंकित शर्मा आरोपी – पीयूष चौरसिया आरोपी – रवि ठाकुर
आरोपियो के नाम पता–
• रवि ठाकुर (भारद्धाज) उर्फ पिन्टू पितामहेन्द्र ठाकुर (भारद्धाज)उम्र 32 साल निवासी ग्राम सेमलिया चाऊ थाना खुडैल जिला इन्दौर हाल मुकाम 132 बी, खेडापति हनुमान मंदिर के पास, वैभव नगर थाना कनाडिया जिला इन्दौर (म.प्र.)
• पियूष चौरसिया उर्फ पवन कुमार, उर्फ अनिकेत पिता सीताराम चौरसिया उम्र 29 साल निवासी 28 लक्ष्मीपुरी कालोनी, राम मंदिर के पास, किला मैदान, थाना- मल्हारगंज जिला इन्दौर
• अंकित शर्मा पिता योगेन्द्र शर्मा उम्र 27 निवासी 88 रतनबाग कालोनी, एयरपोर्ट रोड थाना ऐरोड्रम इन्दौर।
Cyber cell, Indore officers has done great job in helping the aggrieved party in achieving justice. Well done.
How can you reveal someone’s personal sensitive data like this in public domain?