इंदौर :- पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति को परेशान करने के लिए फर्जी फेसबुक आई.ङी. बनाकर अश्लील रुप से एङिट किए हुए फोटो अपलोङ करने वाले को राज्य सायबर सेल ने अपनी गिरफ्त में लिया।आरोपी इंदौर नगर निगम में सफाई कर्मचारी का काम करता था। आरोपी ने अपने ही पङोस में रहने वाले दंपत्ति के नाम से एक फर्जी फेसबुक आई.ङी. बनाई थी जिसमे वह अपने पड़ोसियो कर व्हाट्सएप्प से प्रोफाईल पिक्चर चुरा कर उसे मोबाइल के माध्यम से अश्लील तारीके से एडिट करता था। यही नही आरोपी ने नव दंपत्ति को परेशान करने के लिए आरोपी ने बनाई हुई फर्जी फेसबुक आईडी फर्जी फेसबुक आईडी में मोहल्ले के ही लड़कों को जोड़ रखा था।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी झोनल कार्यालयों को लंबे समय से चल रहे अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे । उसी दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता के आदेशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर सेल इंदौर , श्री जितेंद्र सिंह के निर्देशन में एक ऐसे आरोपी को पकड़ा गया जो अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक युवती के व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर को चुराकर असली रूप से फोन से एडिट कर फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर देता था जो कि पड़ोस में रहने वाले राजेश( परिवर्तित नाम )नाम से ही आईडी बना रखी थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए सारे सबूतों और तथ्यों की जांच करने के बाद मामले सुक्ष्मता से जांच करते हुए अपराध क्रमांक 311/18 धारा 66सी,67,67 , आईटी एक्ट के तहत गिरफ्त में लिया गया। जांच पड़ताल में सामने आए तथ्यों के आधार पर पूरी टीम ने आरोपी शिवा भारती जिसकी उम्र 19 है उसे उपयोग में लाई गई सिम को जप्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में लिया गया ।
आरोपी की धरपकड एवं अपराध का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा , उप निरीक्षक आशुतोष मिठास, उप निरीक्षक अंबाराम बारोङ, उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, आरक्षक विक्रांत तिवारी, आरक्षक रमेश भिडे, आरक्षक आशीष की सराहनीय भूमिका रही।