यूट्यूब से फेसबुक आईडी हैक करना सीखकर अपनी ही बहन की दोस्त की आईडी हैक की
आरोपी स्वयं पीड़िता के साथ साइबर सैल में शिकायत दर्ज करवाने आया था ताकि पुलिस को उसपर शक ना हो।
पीड़िता पूनम पन्द्रे (बदला हुआ नाम) को बदनाम करने की नीयत से करी उसकी फेसबुक आईडी हैक| पीड़िता ने शिकायत में बताया कि कोई उसकी फेसबुक आईडी हैक करके लोगो को गंदे-गंदे कॉमेंट्स और अश्लील फोटो पोस्ट कर रहा है।
जाच में आरोपी दिलेंद्र कुमार धुर्वे मंडला निवासी को गिरफ्तार किया गया| यह वही व्यक्ति था जो पीड़िता के साथ शिकायत दर्ज करवाने आया था|आरोपी पेशे से अतिथि शिक्षक था| पीड़िता आरोपी की बहन की दोस्त थी।
आरोपी ने बताया कि फेसबुक आईडी हैक करने के लिए पहले तो आरोपी ने पूनम से बातो-बातो में उसकी निजी जानकारी ली फिर उसने यूट्यूब से फेसबुक आईडी हैक करना सीखा| वह पूनम को पसंद करता था पर वह उसे कभी भाव नहीं देती थी| इसलिए आरोपी ने उसे बदनाम करते की सोची।
पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है|
Edited by
Yasmin
Cyber crime are spreading day by day.. People must aware about that and not to share each and every personal info with anyone not even with family members.. Technology are for our uses but people are making most out of that for their personal benefits. It’s time to take an action regarding awareness of cyber crime.