अपनी ही पत्नी को बदनाम करने की नियत से अपनी पत्नी की फेसबुक आई.ङी. हैक करने वाला पति राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।
1- आरोपी है फरियादिया का पति।
2- पत्नी को बदनाम करने की नियत से करी थी फेसबुक आई.ङी हैक ।
3- आरोपी करता है कियोस्क सेंटर का संचालन ।
4. फेसबुक आई.ङी.हैक कर चलाने के लिए किया था अपने जीजा की सिम का उपयोग।
5 – घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाईल फोन जप्त ।
पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर द्वारा महिला संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण बाबद निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में दिनांक 19/11/2019 को फरियादीया सपना (परिवर्तित नाम) निवासी खाती मोहल्ला इँदौर द्वारा राज्य सायबर सेल झोन इंदौर को एक लिखित शिकायत किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फेसबुक आई.ङी. हैक कर पासवर्ङ बदले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी । शिकायत जांच पर से राज्य सायबर सेल झोन इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 95/20 का पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा हमराह प्र.आर.रामपाल , आर.विक्रांत तिवारी को दी गई ।
तकनीकी जानकारी एवं फेसबुक से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण के आधार पर मोबाईल नंबर के धारक रितेश भावसार पिता रमेशचंद्र भावसार निवासी 365/2 गौगांवा जिला खरगोन से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सपना (परिवर्तित नाम) उसकी पत्नी है एवं आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी की फेसबुक आई.ङी. हैक कर उसका पासवर्ङ बदलना स्वीकार किया गया , आरोपी ने यह भी बताया कि पति-पत्नी का आपसी विवाद चल रहा था एवं पत्नी को बदनाम करने की नियत से उसके द्वारा अपने जीजा की सिम उसको बिना बताए अपने मोबाईल फोन में ङालकर अपनी पत्नी की फेसबुक आई.ङी.हैक कर उसका पासवर्ङ बदलना स्वीकार करने आरोपी को पकङा जाकर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल व सिम जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, प्र.आर.रामपाल, प्र.आर.रामप्रकाश बाजपेयी, प्र.आर.मनोज राठौङ एवं आर.विक्रात तिवारी , आर.रमेश भिङे, आर.विशाल महाजन,आर.गजेन्द्र सिंह राठौङ की सराहनीय भूमिका रही।