हैकर द्वारा Facebook अकाउंट हैक कर की जा रही साइबर ठगी
बालाघाट जिले में विगत कुछ माह मेें Facebook अकाउंट हैक कर साइबर ठगी करने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं. जिसमें साइबर ठगों द्वारा लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक कर उनके Facebook friends को मैसेज करके परिवार में किसी के बीमार होने, एक्सीडेंट होने या अन्य किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी बताकर अलग अलग बैंक अकाउंट मेें पैसे जमा कराए जा रहे हैं.
जिसमें Facebook friends द्वारा बात की सच्चाई जाने बिना एवं संबंधित Facebook यूजर से फोन पर या अन्य किसी माध्यम से संपर्क किए बिना बैंक अकाउंट मेें पैसे जमा करा दिये गये. जिससे वे लोग साइबर ठगी का शिकार हो गए.
# ध्यान रखने योग्य बातें#
1. यदि किसी को भी Facebook friends द्वारा किसी भी आर्थिक परेशानी के चलते पैसों की मांग की जाती है तो पहले अपने Facebook फ्रेंड से फोन पर संपर्क कर बात की सत्यता की जांच कर ले.
2. Facebook अकाउंट हैक ना हों इसके लिए समय समय पर अपना Facebook लॉगिन पासवर्ड चेंज करते रहे.
3. हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखे. जिसमें alphabet(a.,b,c,c… etc) , numbers (0123….9) और special characters (@,#,&,‰) शामिल हों.
जैसेः abc@123, frgt#435@
4. Facebook मेें security ऑप्शन मेें Two Step authenticatiom को enable करें.
5. किसी भी unauthorised link पर click ना करें.
6. किसी के भी साथ अपना facebook पासवर्ड, या अन्य किसी सोशल अकाउंट का पासवर्ड अथवा निजी जानकारी शेयर ना करें.
7. किसी भी प्रकार के ऑनलाइन गेम जिसमें ग्रुप्स मेें गेम खेला जाता हैं, उसमे किसी के भी साथ अपनी I’d या पासवर्ड शेयर ना करें.
8. Facebook अकाउंट हैक होने तुरंत साइबर सेल मेें जाकर शिकायत दर्ज करवाये. ?
# साइबर क्राइम सतर्कता मिशन # ?
Fb Post cyber police balaghat
1 thought on “हैकर द्वारा फेसबुक अकाउंट हैक कर की जा रही साइबर ठगी”