विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य साइबर सेल भोपाल/एसटीएफ श्री पुरषोतम शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता राज्य साइबर सेल भोपाल द्वारा अपराधियों के निकाल के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर सेल भोपाल श्री विकल कुमार शाहवाल ने बताया की साइबर क्राइम थाना में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसमे व्यक्ति ने अपने ही दूकान मालिक के साथ धोखाधड़ी कर उसको काफी आर्थिक हानि पहुंचाई है|
फरियादी राम जीवन सिंह राजपूत निवासी भोपाल ने साइबर क्राइम भोपाल में आवेदन दिया था की उनकी दूकान पर काम करने वाले लड़के ने उनकी दूकान के ईमेल ईडी को हैक कर दूकान के सारे आर्डर बिल एवं लें दें का सारा डाटा डिलीट कर दिया है और ग्राहकों को दूकान का मालिक बताकर सीधा ग्राहकों से पैसे ले रहा है |
शिकायत आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना फरियादी की दूकान के नाम श्री विनायक सेनेटरी पर बानी एमई ईडी की जानकारी गूगल से प्राप्त की गयी जो फ़रियाद की ईमेल ईडी आरोपी विक्की उर्फ़ विक्रम यादव निवासी आज़ाद नगर भोपाल के मोबाइल नंबर से एक्सेस होना पायी गयी | मामले में फरियादी की दूकान के ग्राहकों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की आरोपी विक्की उर्फ़ विक्रम यादव ने उसने रूपए लिए हैं जिसके सम्बंद में आरोपी ने दूकान के मालिक रामजीवन राजपूत को कुछ नहीं बताया है |
जिससे साइबर क्राइम पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतारसी आरोपी विक्की यादव के निवास स्थान पर कर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी और पूछताछ करने पर आरोपी विक्की यादव ने बताया कि फरियादी रामजीवन राजपूत से उसका विवाद होगया था | रामजीवन राजपूत लोगों कि बातों में आकर मुझसे ाचा व्यवहार नए करते थे इसलिए मैंने रामजीवन राजपूत कि दूकान कि ईमेल ईडी हैक कर ली और दूकान का सारा डाटा उड़ा दिया और दूकान मालिक रामजीवन राजपूत के नाम पर ग्राहकों से धनराशि लेकर उसको खर्च किया | प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययालय में पेश कर दिया है जो जुडिशल रिमांड पर है | इस प्रकरण में आरोपी कि गिरफ्तारी में प्रमुख रूप निरीक्षक लोकपाल सिंह भदौरिया , ऊनि, नीलेश पटेल , ऊनि सुनील चतुर्वेदी , प्र आर अभिजीत सिंह , आर अरविन्द्र महरा कि भूमिका रही है |
आरोपी कि विस्ततृ जानकारी :- विक्की उर्फ़ विक्रम यादव पिता श्री महेंद्र यादव उम्र २३ साल निवासी म.न १०५ आज़ाद नगर मनप्रीत होटल के पीछे अशोका गार्डन थाना अशोकगार्डन भोपाल |
शिक्षारिणक योग्यता :- कक्षा नौवीं तक , वर्त्तमान में आरोपी अपने छोटे भाई के साथ प्रभात चौराहे पर चाय नाश्ता कि दूकान चलता है
Jasleen kaur / campus jounalist