कृतिका राव:-
मुरादाबाद। साइबर ठग ने खुद को बैंक अफसर बताकर एक शिक्षिका के मोबाइल पर कॉल की और उसके एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर नौ लाख रुपये उड़ा लिए। शिक्षिका ने इसकी जानकारी बैंक में पहुंचकर अधिकारियों को दी और आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज करा दिया है।
साइबर ठगी का शिकार हुईं शिक्षिका निर्मला कटियार सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के रेलवे हरथला कालोनी की बृजधाम कालोनी में रहती हैं। वह संभल स्थित एएमएचआरएस इंटर कॉलेज में तैनात हैं। निर्मला ने पुलिस को बताया कि उनका खाता सिविल लाइंस क्षेत्र में सिंडिकेट बैंक की शाखा में है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अफसर बताया। उसने कहा कि निर्मला का एटीएम कार्ड बंद हो गया है। इसे दोबारा चालू कराने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर बताना होगा। निर्मला ने उसे बैंक अधिकारी समझ कर एटीएम नंबर और ओटीपी भी बता दिया।
शिक्षिका ने बताया कि एक मई को उनके मोबाइल पर दोबारा कॉल आई और कॉल करने वाले ने फिर ओटीपी पूछा। इस बार निर्मला को शक हो गया। उन्होंने बैंक जाकर खाता चेक कराया। जिससे नौ लाख रुपये निकल चुके थे। सिविल लाइंस के प्रभारी नवल मारवाह ने बताया कि मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
-किसी को भी एटीएम का पासवर्ड और ओटीपी न बताएं
-बैंक कभी भी किसी से फोन पर यह डिटेल नहीं मांगता
-साइबर ठग लालच भी देते हैं, किसी भी तरह के लालच में न आएं
-ठगी का शिकार होने पर तत्काल बैंक और पुलिस को जानकारी दें
बेहद दुखद घटना। शिक्षक जो की राष्ट्र के निर्माता होते है, उनके साथ ऐसा होना मानवता के शर्मिंदा होने के समान है।पुलिस एवं प्रशासन से उक्त संदर्भ में त्वरित एवं सख़्त कार्यवाही अपेक्षित है।
On the first place the plaintiff’s should have the knowledge that the card was blocked or not. Secondly, if it was blocked then the lady should have gone to the bank and get it done. Any suspicious call from an unknown person asking bank details should be complained to police.
The article is very well written and on point.
It is always requested that no one should share your bank details and account number to anyone in the phone call. My father says that no bank will call you for such cases and if it happens then you are requested to go immediately to the bank and check out their itself.