सेवानिवृत महिला न्यायालय कर्मी के बैंक खाते से लगभग 2 लाख रूपयें उड़ाने वाला निकला उनका ही बेटा । राज्य सायबर सेल ने किया गिरफ्तार ।
जनवरी माह में फरियदिया शशि शर्मा ने सायबर सेल में दर्ज कराई थी शिकायत ।
हमीदिया अस्पताल भोपाल में किडनी इंफेक्शन का इलाज करकर लौटने के बाद जब बैंक से पैसा निकालने के लिए दिया चेक तो पाया बैंक खाता खाली ।
2 वर्ष पूर्व जिला न्यायालय इंदौर में लिपिक के पद से हुई थी सेवानिवृत ।
पेंशन की राशि आ रही थी बैंक खातें में ।
बेटे ने अपने मोबाइल नंबर से Paytm और Mobikwik पर E-wallet बनाकर किया पैसा ट्रांसफर
बाद में 70000रूपय़े अपने दोस्त सुशिल जैन निवासी संविद नगर के खाते में कर दिया ऑनलाइल ट्रांसफर , जो करता है प्रापर्टी ब्रोकर का काम ।
काम धंधा ठीक न चलने से एवं अन्य अन्य कारणों के कारण किया उक्त कृत्य ।
एटीएम से केश विड्राल कर किया रूपयो को खर्च ।
सायबर पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन,सिम, एटीएम,पासबुक को किया जप्त ।
पुलिस अधीक्षक सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार एवं अति पुलिस महानिदेशक श्री मिलिन्द कानिस्कर द्वारा शिकायतों को गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में दिनांक 22/01/2020 को फरियादिया शशि शर्मा पति सत्यनारायण शर्मा निवासी आर-90 फ्लेट नं 102 महालक्ष्मी नगर इन्दौर द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन दिया कि किसी अज्ञात व्यकित द्वारा उनके बैक खाते से करीब दो लाख रूपयें अनाधिकृत रूप से निकाल लिए गए है । शिकायत की जांच पर से अपराध क्रमांक 92/2020 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आज आरोपी कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया गया जो फरियादिया का बेटा होकर प्राइवेट जॉब करना बताता है । प्रारंभिक पूछताछ में उसके द्वारा आमदनी कम और खर्चे ज्यादा होने से उसने अपनी मॉ के बैंक खाते से अनाधिकृत तरीके से रूपया निकालना एवं खर्च करना स्वीकार किया है ।
गिरफ्तार आरोपी कपिल शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 34 साल निवासी आर-90 फ्लेट नं 102 महालक्ष्मी नगर इन्दौर ।
आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन,सिम, एटीएम,पासबुक जप्त किया गया है । उक्त अपराध की पतारसी में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, उनि विनोद राठौर, प्रआर रामप्रकाश बाजपेई,आरक्षक रमेश भिड़े, आरक्षक गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।