ईमेल के द्वारा हैकिंग रोके जाने के टिप्स :-
आईटी एक्ट 2000 की धारा 70-B के तहत भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम Indian Computer Emergency Response team (CERT-In) साइबर सुरक्षा की राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है |
CERT-In साइबर घटनाओ को एकत्रित एवं विश्लेषण करने के बाद साइबर सुरक्षा के लिए मार्गदर्शन (Guidelines), सलाह (Advisory) एवं स्वेतपत्र (Whitepapers) जारी करता है | कंप्यूटर साधनों के समस्त उपयोगकर्ताओं , सेवा प्रदाताओ (Service Providers) मध्यस्थो (Intermediaries), डाटा केन्द्रों (Data Centers) , निगमित निकायों (Body Corporate), के द्वारा CERT-In की इन मार्गदर्शन एवं सलाहों को मानना क़ानूनी बाध्यता है ।
साइबर सुरक्षा के लिए सुचना तंत्र , कंप्यूटर साधन , संचार उपकरण एवं उसमे मौजूद सूचना पर अनधिकृत पहुंचने अर्थात् हैकिंग को रोकना आवश्यक है | E-mail द्वारा सूचनाओ (डाटा) के आदान प्रदान के दौरान हैकिंग की संभावना को रोकने लिए आवश्यक है कि :
1. अवांछित ई-मेल में अटैचमेंट न खोलें, भले ही वे आपकी कांटेक्ट लिस्ट की मेल आईडी आई से आया हो, कभी भी किसी लिंक पर क्लिक न करे ।
2. ईमेल पर आए URL क्लिक न करे बल्कि उस संगठन की वेबसाइट को ब्राउज़र के माध्यम से खोले ।
3. ईमेल पर भेजे जाने वाले संवेदनशील एवं गोपनीय डाटा को एन्क्रिप्ट करके ही भेजे ।
4. ईमेल अटैचमेंट खोलते समय सावधानी रखे, चाहे भेजने वाला (Sender) ईमेल एड्रेस जानकर का ही हो ।
5. फ़िशिंग डोमेन (मिलते-जुलते डोमेन), ईमेल, वेबसाइटों और अपरिचित ईमेल भेजने वालों में वर्तनी की त्रुटियों के बारे में सावधान रहें । सामान्यत हैकर मिलते जुलते डोमेन जिसमे स्पेलिंग में एक दो अक्षर की हेराफेरी के साथ विख्यात वेबसाइट या ईमेल में वर्तनी की त्रुटी के साथ भुलावे में रखने के लिए मेल भेजते है ।
6. किसी यूआरएल पर लॉगिन क्रेडेंशियल डालने या लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जाँच अवश्य कर ले ।
7. अज्ञात और अनजान वेबसाइट पर पर्सनल इनफार्मेशन नहीं भरे |
8. पुरस्कार, कैशबैक ऑफ़र, विशेष ऑफ़र प्रदान करने वाले फ़िशिंग URL पर क्लिक नही करे ।
9. अपने पर्सनल या ऑफिसियल कंप्यूटर पर एंटीवायरस, फ़ायरवॉल और फ़िल्टरिंग सेवाओं के सुरक्षित ब्राउज़िंग टूल, फ़िल्टरिंग टूल (एंटीवायरस और सामग्री-आधारित फ़िल्टरिंग) का उपयोग करें।
10. स्पैम फ़िल्टर को बराबर अपडेट करते रहे ।
11.वर्तमान में COVID-19 महामारी के समय में हैकर PM Cares फण्ड की आधिकारिक UPI आई डी से मिलती जुलती UPI आई डी के लिंक मेल, SMS आदि पर भेज सकते है । इस प्रकार के किसी भी COVID-19 महामारी फंड में राशि देने से पहले सम्बन्धित बैंकिंग सूचनाओं को आधिकारिक वेबसाइट जैसे www.pmindia.gov.in पर जाकर जरूर जांचे ।
12. COVID-19 महामारी से सम्बंधित फिशिंग लिंक जैसे कोरोना टेस्टिंग किट, कोरोना काउंटर, रिलीफ पैकेज, WHO हेल्थ गाइडलाइन्स आदि पर क्लिक न करे । ऐसी सूचनाओ की सत्यता आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाकर करे ।
13. किसी भी असामान्य गतिविधि या हैकिंग अटैक को तुरंत incident@cert-in.org.in पर सूचित किया जाना चाहिए। विश्लेषण के लिए लॉग, ईमेल हेडर को साथ भेजे |
Source : https://www.cert-in.org.in