अफवाहों से सावधान
हाल ही में कोरोना महामारी के चलते सभी बहुत घबराए हुए है । ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व अफवाहें फैलाकर लोगो को भ्रमित कर रहे है । कहीं रेलो का चलना , कहीं बसो की झूठी जानकारी देकर ।
कुछ लोगों सोशल मीडिया कनेक्टिविटी का गलत फायदा उठाकर परिजन बनकर पैसे ऐठ रहे है । हाल ही में अफवाहें फैलाकर लोगो को कहा जाता है कि पास का कोई होटल या डेयरी का कोई व्यक्ति कॉरोना संक्रमित है । यदि आपके पास भी कोई इस प्रकार का मैसेज आता है तो बिना पुष्टि करे उसे आगे फारवर्ड न करे । यदि अपने ऐसा किया तो अपने विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है ।
इस समस्या के समाधान के लिए भोपाल पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है । जो इस प्रकार है –
वर्तमान समय में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक भ्रमक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की का रही है । जिसमे शहर के प्रसिद्ध होटल जैसे मनोहर डेयरी , बापू की कुटिया इत्यादि के कर्मचारियों को कारोना पॉजिटिव होना बताया जा रहा है । जो पूर्णतः भ्रामक और असत्य है । भोपाल पुलिस द्वारा इन तत्वों पर नजर रखी जा रही है ।
अतः सभी आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक व झूठी खबरों कि सत्यता जाने बेगार उसे आगे फारवर्ड ना करे । अन्यथा आपके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत कार्यवाही की जा सकती है ।
यदि आपको इस संधरब में कोई भी सूचना प्राप्त हो तो 7049106300 पर संपर्क करे ।
Very helpful information