कृतिका राव:-
इस समय पूरी दुनिया घर में रह कर काम कर रही है । ऐसे में साइबर क्राइम्स ओर ज्यादा बढ़ रहे है । ऐसे ही साइबर क्राइम की तालश हमारे साइबर एक्सपर्ट्स कर रहे है । वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डीप न्यूडस के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है । वे ऐसी वेबसाइट्स ओर ऐप की खोज कर रहे है जो किसी भी मासूम की अश्लील तस्वीरें बना देते है । साथ ही यह कैसे किया जाता है ? इससे कैसे बचा जाए ।
साइबर क्राइम ऑफिशियल्स इस समय ऐसी ही वेबसाइट्स की तलाश में है जो महिलाओ की ऐसी अश्लील तस्वीरे बनाते है । बाद में फिर इन अश्लील तस्वीरों द्वारा महिलाओ को ब्लैकमेल किया जाता है ।
अब प्रश्न यह आता है कि डीप न्यूडस होते क्या है ?
साइबर अपराधी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर जो आज कल आसानी से किसी भी वेबसाइट या ऐप पर प्राप्त हो सकता है – उसकी सहायता से बहुत सी फोटो वे वीडियो मिलाकर नई फोटो या वीडियो बनाई जा सकती है ।
डीप न्यूडस कंप्यूटर द्वारा बनाई गई फोटो और वीडियो होती है। मार्च 2018 में अमरीका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को रेडिट पर दर्शाया गया । एक फेसऐप नामक ऐप पर उनका चेहरा एक पोर्नस्टार के तस्वीर पर लगा दिया गया ।
ये अश्लील हरकते केवल फोटो और वीडियो तक सीमित नहीं थी बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की हिंदी विडियो मैसेज को अंग्रेज़ी में दोबारा बनाया गया ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिथम की मदद से किसी भी इंसान के शब्द , सिर की प्रतिक्रिया और भाव को ऐसे बदला जा सकता है कि कोई भी आम आदमी उसको पहचान ना सके कि वह सच्ची तस्वीर या वीडियो है या एडिट की हुए । जब तक कोई ध्यान से ना देखे ।
डीप न्यूडस कब अपने पैर जमाने लगे ?
2017 में एक रेडिट यूजर ‘ डीप फेक ‘ ने अपने अकाउंट से बड़े – सेलिब्रिटीज के अश्लील तस्वीरें डाली । उसके बाद से ऐसे बहुत सारे केस दर्ज होते है और ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स और ऐप्स बनती गई । इन सभी विषयों पर चर्चा 2019 में शुरू हुई । जब फेस ऐप और डीप न्यूडस जैसी ऐप्स की प्रसिद्ध होने लगी ।
इन सबसे खुद को बचाने के लिए क्या किया जाए ?
यह जानना मुश्किल होता है कि आपकी तस्वीर को डाउनलोड कर रहा है या को गलत इस्तेमाल कर रहा है । इसलिए अपनी तरफ से सावधानी बरतने के लिए आप सोशल मीडिया ऐप्स को प्राइवेसी के साथ प्रयोग करे । साथ ही जब आप किसी व्यक्ति से बात करे तो उसकी प्रोफ़ाइल अच्छे से चैक करे कि कहीं वह आपके प्रियजन कि फेक प्रोफ़ाइल बनाकर आपसे बात तो नहीं कर रहा ।
Well written article
informative article
\
Not at all known by these apps but now awared.
Beautiful article spreading awareness among girls for their safety like recently boys locker room group of Instagram is under strict action.
This article is the need of the hour. It was really important to throw light on this topic. Great Article