इस युग में साइबर स्पेस बहुत ही तेज़ी से तरक्की कर रहा है । जिसके कारण साइबर क्राइम भी बढ़ रहे है । ऐसे में आवश्यकता है तो साइबर लॉ कंसलटेंट और साइबर लॉ एक्सपर्ट की । तो चलिए जानते है साइबर लॉ को और अच्छे से ।
सबसे पहला प्रश्न है कि ” साइबर लॉ है क्या ? “
साइबर का शब्द इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को दर्शाता है । लॉ का अर्थ है जो वह नियम कानून जो हमे इनके अन्तर्गत आए अपराधों से बचाएं । दोनों शब्दों को मिलाकर बनता है साइबर लॉ । साइबर लॉ की जानकारी रखना आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है । क्यूंकि बढ़ते हुए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता है । ऐसे में इस क्षेत्र में कार्य करना उत्साहपूर्ण है । साथ ही बढ़ते क्राइम रेट को देखकर यह और भी आवश्यक हो जाता है ।
साइबर लॉ की आवश्यकता
भारत में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट , पहला साइबर लॉ 2000 में परिचित हुआ था । नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार 2012 तक 60 . 06 % केस रजिस्टर हुए है और 64.15 % अरेस्ट हुए है । आई पी सी के अन्तर्गत 73.54 % केस रजिस्टर हुए है और 55. 14 % अरेस्ट हुए है । इस प्रकार की बढ़ोतरी को देखते हुए सख्त कानून की आवश्यकता है । जो नीचे दिय हुए साइबर अपराधों को सजा दिला सके ।
– साइबर आतंकवाद
– इंडस्ट्रियल एस्पियनेज
– फिशिंग
– क्रेडिट कार्ड फ्रॉड
– वायरस , स्पैम इत्यादि
– कंप्यूटर रिलेटेड क्राइम
साइबर लॉ डिप्लोमा कोर्स
– डिप्लोमा इन साइबर लॉ
– डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इंफ्रोमेशन टेक्नोलॉजी
– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ
– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड एथिक्स
– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी
– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर क्राइम एंड ई – कॉमर्स लॉ
साइबर लॉ सर्टिफिकेट कोर्स
1. पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इं साइबर लॉ
2. लॉसिखो डिप्लोमा इन साइबर लॉ , फिनेटेक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय की सूची को साइबर लॉ कोर्स प्रदान करती हैं :-
1 . एन एल आई यू , भोपाल
2. एन यू जे एस , कोलकाता
3 . नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी , बंगलौर
4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ , हैदराबाद
5. सिंबोसिस सोसायटी लॉ कॉलेज ,
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी
7. इंद्रा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
8. केसी लॉ कॉलेज , मुंबई
9. वी एन पाटिल कॉलेज , औरंगाबाद
10. एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ
पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून भी साइबर कानून में कोर्स करवाते है ।
Useful and informative thank you
Respected sir ,
This is a very great information for upcoming generation like us in this education society .
As mentioned above i have also qualified in “diploma in cyber law” . Now ,i am seeing the advantage how i am getting ,which is helping me for internship and for future aspect .
इस अनुच्छेद के अंतर्गत बहुत ही कम शब्दों में साईबर लाॅ की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है। ये अनुच्छेद बाकई उन सभी छात्राओं के लिए बहुत लाभदायक है जो इस क्षेत्र में अपने आप को आगे बड़ाना चाहते हैं।
Informative article.
This article briefly describes the importance of cyber law in our country and gives information about several courses and institutions in relation to cyber law as a subject. Cyber law is going to be a part of our everyday life in the near future. This brings us to this threshold from where several job opportunities and career growth would spike up rapidly. Thank you for providing us with clear and concise information regarding the subject.
Thankyou for this enlightening article. With the increasing dependence on internet and Cybercrimes, career in cyberlaw seems to be a good feild to explore. It has the potential of an amazing career and helps to subserve the mankind by spreading awareness about cyber crimes and how can people protect themselves from falling apray to it.
Thank you so much
This article providing lot of information about cyber security and security courses
This article gives a brief that how one can make his career in the field of cyber security and as an law student, i really want to shape myself in this respective field.
Highly informative and helpful article by the author as it clears each and every doubt of a person who wants to made his/her career in the field of cyber law and security.