पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया विशेष तौर पर फेसबुक प्रोफाइल को सायबर अपराधियों द्वारा हेक कर प्रोफाइल के उपयोगकर्ता के फ्रेंड्स को मेसेंजर से स्वयं को आपात स्थिति में होना बताकर सुझाए गए बैंक खाते/ यू पी आई अकाउंट में आनलाइन राशि प्राप्त कर वित्तीय ठगी करने के मामलों में वृद्धि हुई है।
यदि आपका फेसबुक प्रोफाइल हेक नहीं हो पाता तो प्रोफाइल पर उपलब्ध Public photos का उपयोग कर प्रोफाइल उपयोगकर्ता की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके contacts को मेसेंजर के माध्यम से व्यक्तिगत मेसेज कर राशि की मांग की जाकर ठगी की जा रही है। अतः आपसे निवेदन है कि निम्नलिखित एडवाइजरी को follow कर इस तरह की ठगी से बचे–
1. अपनी फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के पासवर्ड को शब्द, अंक व विशेष चिन्हों जैसे (abc#123) के Combination से strong पासवर्ड बनाए व इसे गोपनीय रखे ।
2. अपनी प्रोफाइल में privacy settings में जाकर अपनी प्रोफाइल को आवश्यकतानुसार private करे ताकि अंजान व्यक्ति इसका दुरुपयोग न हो सके।
3. अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, वाहन नंबर इत्यादि आसान पासवर्ड न रखे जिससे सायबर अपराधी आपकी प्रोफाइल पर ” Hit & trial” कर इसे हेक कर सके।
4. किसी व्यक्ति द्वारा आपसे यदि सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म से मैसेज कर राशि की मांग करता है तो इसे पहले आवश्यक तौर पर वेरीफाई करे।
5. यदि इस तरह का अपराध होता है तो आप तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सायबर सेल को सूचित कर शिकायत दर्ज करे।
आपसे निवेदन है कि इस मैसेज को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से और लोगों को शेयर करे ताकि इस तरह के सायबर अपराध पर अंकुश लग सके।
# साइबर क्राइम सतर्कता मिशन #
सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ठगी को रोकने हेतु एडवायजरी*
https://digiinfomedia.online/police-advisory-news/
*महत्वपूर्ण एडवायजरी – राज्य साइबर सेल इंदौर*
https://digiinfomedia.online/cyber-advisory-new/
*राज्य साइबर सेल इंदौर एडवाइजरी- जरूर पढ़े और दूसरो से शेयर करे*
https://digiinfomedia.online/cybercell-indore-advisory/
*Imp Advisory*
Vwry instructive article!!
Facebook today ahs become one of the most common social media platform where people are spending most of their times and a major number of those people don’t know the basic security means they should adhere to for protecting themselves from hacking and identity theft. And in such a situation, this article serves the best source of information for safeguarding our FB accounts.
Thanks for giving such a wonderful advisory.
Facebook crime has increased a lot in today’s time. Not only ordinary people but many big celebrities have also become victims. Every day, someone falls prey to it. If we Follow the mentioned advisory, we can avoid Facebook hacking.
If each person changes a password in 3-4 days and gives such a unique password. So some degree of Facebook hacking can be avoided.