भोपाल / दैनिक वांटेड टाइम्स समाचार पत्र के बेनर तले दो दिवसीय संयुक्त अम्बेडकर जयंती समारोह बोर्ड आफिस चौराहे पर प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है आज दूसरे दिन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुये और बाबा साहेब को याद किया इस अवसर पर आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष डा.मोहन लाल पाटील ,राजधानी भोपाल के सांसद आलोक संजर ,महापौर आलोक शर्मा व वांटेड टाइम्स के सम्पादक संदीप मानकर व आयोजन समिति के विक्रम पाटील ,रमन मालवीय ,अजाबराव पाटील ,व कैलाश राजूरकर सहीत आयोजन समिति के अन्य सहयोगीयो के अलावा राजधानी के लाखो की संख्या मे आये ।
Related Stories
December 5, 2024