बिना किसी ओटीपी के खाते से रुपए उड़ाने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह गिरफ्त में ।
उजैन साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में सामने आया है कि कल सुबह 4:00 बजे मंजू को उनके भारतीय स्टेट बैंक के खाते में से 97 रुपए कटने का मेसेज प्राप्त हुए। घटना पर संदेह जताते हुए मंजू माधवनगर स्थित बैंक में पहुंचीं। वहां उन्हें पता चला की दिनांक 11/01/2019 से दिनांक 19/01/2019 तक उनके बैंक खाते से 1 रू ,67 रू ,97 रू के कई ट्रांजिशन हुए । इन ट्रांजिशन होने पर कुल मिलाकर उनके खाते से 49000 रू निकले गए । इस पर मंजू ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में नरेंद्र गोमें से शिकायत दर्ज कराई।
उज्जैन पुलिस के अन्तर्गत यह मामला आने पर उन्होंने तकनीकी के मदद से बैंक स्टेटमेंट के आधार पर अपराधियों को पकड़ा । अपराधी शादाब अली चौधरी व मतीउल्लह खान मुंबई के भांडुप , सोनपुर निवासी थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मुंबई भांडुप अंदर ऐसे कई ओर गिरोह सक्रिय है। ये सभी साथ मिलाकर कार्य करते हैं। उनके गिरोह के लोग अपने एक मेल आईडी व पासवर्ड को 50 रू में खरीदते हैं। इसके लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मेल आईडी की आवश्यकता होने का पोस्ट करते। हैं। फिर इन्हीं मेल आईडी का उपयोग कर प्ले स्टोर से काइं/ प्वाइंट खरीदते हैं। आरोपियों के मोबाइल में डेबिट/क्रेडिट कार्ड यूजर का डाटा भी प्राप्त हुआ।
ऐसे में इस ऑनलाइन डकैती को देखते हुए हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। साथ ही हमें कुछ मुख्य बिंदू पर ध्यान रखना चाहिए।
* अपने एटीएम डेबिट /क्रेडिट कार्ड को आवश्यक ता अनुसार इनाबल / डिसेबल करे।
* प्ले स्टोर पर किसी भी प्रकार की खरीदी लिए अपनी मेल आईडी पासवर्ड न दे।
* हमेशा अपने प्रत्येक अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन मजबूत पासवर्ड प्रयोग करे।