वृद्ध पेंशनर महिला के खाते से लगभग 350000/- लाख रूपयें ऑनलाईन उड़ाने वाला राज्य साइबर सेल इंदौर की गिरफ्त में .
• फरियादिया एक वृद्ध महिला होकर अशिक्षित एवं पेंशनरी है ।
• फरियादिया के पति स्वर्गिय तोताराम चौधरी एस एफ मे प्रधान आरक्षक के पद पर कर्यारत थे।
• फरियादी की कोई अपनी संतान नहीं होने से फरियादिया के घर पर ही अधिकतर समय व्यतित करता था आरोपी ।
• आरोपी आपने आटो रिक्शा मे फरियादिया को बाजार एवं बैंक ले जाता था ।
• फरियादिया अक्सर एटीएम से पैसे निकालने के लिए अरोपी को अपना एटीएम कार्ड एवं पिन नंबर देती थी।
• फरियादिया को अपने विश्वास में लेकर आरोपी ने फरियादिया के बैंक अकाउंट से बिना अनुमति के वर्ष 2018 से लगातार ऑनलाइन किए अवैध ट्रांजेक्शन ।
• आरोपी ने फरियादिया के खाते से लगभग 344290/- रुपये टुकड़ों- टुकड़ों मे अपने खाते मे ट्रांसफर कर लिए थे।
• आरोपी नें अपने मिलने वालों के पेटीएम अकाउंट में रूपयें ट्रांसफर कर उनसे केश रूपयें ले लेता था ।
• आरोपी द्वारा लगभग 8 से 10 लोन जनलक्ष्मी लोन कंपनी एवं इसवंदना लोन कंपनी में लगभग एक लाख पचास हजार रूपयें (150000/-)रूपयें लोन जमा किया ।
• आरोपी द्वारा फ्रॉड के रूपयों से बुश कंम्पनी की टीवी खरीदी है ।
• अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में रूपयें खर्च किए गए ।
विशेष पुलिस महानिदेख श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिशा निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया की आवेदिका मंजू चौधरी पति स्व. तोताराम चौधरी उम्र 53 साल, निवासी- 28/6,परदेशीपुरा,वकील खटके वाली गली,डमरू उस्ताद चौराहा, इंदौर द्वारा दिनांक 21/11/2019 स्वयं के भारतीय स्टेट ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर 35384923613 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 08/12/2018 से लगातार अलग- अलग दिनांक में अब तक 334290 रूपये का, ऑनलाइन फ्रॉड तरीके से पेटीएम वॉलेट पर बिना जानकारी के ट्रांसफर किए है, के संबंध में शिकायत दर्ज करायी ।
शिकायत जांच में पेटीएम वॉलेट अकाउंट नंबर 9399430454 में रूपयें ऑनलाइन ट्रांसफर होना पाया गया । तथा उक्त पेटीएम अकाउंट से रूपयें बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच रविशंकर शुक्ल नगर,सीएचआईजी कॉलोनी इंदौर के अकाउंट नंबर 24558100004316 में ट्रांसफर होना पाया गया । संदेही पेटीएम वॉलेट अकाउंट मोबाइल नंबर 9399430454 की जानकारी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा से संदेही के उक्त बैंक खाता विकास पिता रामचरण निवासी-20/6, परदेशीपुरा, हनुमान मंदिर के पास, भागीरथपुरा इंदौर के नाम से रजिस्टर्ड होना पाया गया । अतः संदिग्ध का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 419 भादवि. तथा 66डी आईटी एक्ट का पाया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद द्वारा की गई । प्रकरण की विवेचना में सायबर टीम गठित कर आरोपी विकास पंवार गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, पूछताछ पर बताया कि वह मंजू चौधरी के घर पर अधिकतर आना जाना तथा उसके एटीएम की जानकारी प्राप्त कर फर्जी पेटीएम अकाउंट बनाकर मंजू चौधरी के बैंक अकाउंट से रूपयें अवैधरूप से ट्रांसफर कर किए थे । फरियादी को यह बात पता नही थी । वह विकास पर विश्वास करती थी । फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम देना कबुला किया गया । अराध में प्रयुक्त मोबाइल सिम, टीवी व बैंक पासबुक जप्त की गई ।
आरोपी का नाम पता – विकास पिता रामचरण निवासी-20/6, परदेशीपुरा, हनुमान मंदिर के पास, भागीरथपुरा इंदौर
प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राशिद अहमद, उनि. राजेन्द्र जाट, प्रआर मनोज राठौड.प्रआर, प्रआर रामबाजपेई, प्रभाकर महाजन, आर. राकेश बामनिया, आर. गजेन्द्र राठौर, आर. विजय बड़ोदकर एवं आर दिनेश सौराष्ट्री की मुख्य भूमिका रही ।