बढ़ते हुए साइबर क्राइम का एक ओर नया मामला राज्य साइबर सेल इंदौर ने पाया है । हाल ही में कुछ साइबर क्रिमिनल्स फेसबुक पर आकर्षक प्रोफ़ाइल बनाकर अलग – अलग लोगो से बात करते है । अपनी बातों पर विश्वास दिलाकर और अपनी और आकर्षित करने के बाद वे वीडियो चैट करते है । उनकी फोटो मांगते है । उसके बाद इन सभी निजी जनकरी को वायरल करने की धमकी देते हुए अपनी नापाक ख्वाहिश पूरी करते है ।
कभी – कभी ये अपराधी कुछ डेटिंग ऐप्स या एडल्ट साइट्स का प्रयोग करने को बोलते है । उसके बाद उनके ईमेल से जानकारी प्राप्त कर उनको बताते है कि उन्होंने किस आईडी और पासवर्ड से वह साइट खोली थी । उसके बाद वे उन्हें ब्लैकमेल कर बड़ी – बड़ी फिरौती की रकम मांगते है ।
सोशल मीडिया पर बढ़ते हुए इस अपराध के लिए राज्य साइबर सैल पुलिस इंदौर ने एक एडिवॉर्सरी दी है । जिसके अन्तर्गत कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित है । इन बिंदुओं का ध्यान रखते हुए इस अपराध से बचा जा सकता है ।
1) जालसाज वेबसाइटों पर कुछ मैलवेयर डाल कर रखतेहैं। जब कोई ऐसी साइट पर पहुंचता है, तो जालसाज उस व्यकक्त के डाटा को ब्रीच करने में सफल हो जाते हैं। ब्राउज़र तब एक रिमोट कंट्रोल डेस्कटॉप के रूप में काम
करना शुरू कर देता है , जिसके उपयोग से वे विजिटर की डिस्पले स्क्रीन का उपयोग करते हैं और उसके दोस्तों के
संपर्क नंबर, सोशल मीकिया और ई-मेल आई॰डी॰ प्राप्त कर लेते हैं।
2) कुछ website इस प्रकार बनायी जातीं हैकर्स सर्फस करने वाले यूज़र का डाटा उनके सर्वर पर काफी समय तक स्टोर रहता है।
3) साइबर अपराधी आपका कुकीज़ डाटा भी चुराकर इस तरह की जानकारी एकत्रित करते हैं ।
4) किसी भी साइट पर अनजान व्यक्ति से वीडियो चैट करने से बचा जाए।
5) सूचना प्रधौगिकी अधिनियम , 2000 के अनसुार यदि कोई व्यकक्त इलेक्ट्रॉनिक रूप में ऐसी सामग्री को
प्रकाशित या प्रेषित करता है जो कामोत्तेजक है या जो कामुकता की अपील करती है या ऐसा कार्य जिसमें लैंगिक प्रदर्शन का कार्य या आचरण है, तो वह अपराध की श्रेणी में आता है, तथा दंडनीय है। अतः इस प्रकार की गतिविधि से बचा जाए।
6) यदि कोई इस प्रकार फिरौती का शिकार होता है तो ऐसी घटना को छुपाए नहीं, अपने परिवार को विश्वास में लेकर नज़दीकी पुलिस थाने अथवा साइबर सेल में घटना की सूचना दर्ज करवाए।
कृपया इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार और हर प्रकार के साइबर क्राइम से बचे रहे ।
Thank you for this useful article
बेहद उपयोगी जानकारी से परिपूर्ण उक्त अनुच्छेद लिखने हेतु आपका धन्यवाद।
जैसा की आपने बताया हैं, वाक़ई इस प्रकार के अपराध आज कल काफ़ी प्रचलन में हैं।
यह जानकारी विशेषकर पीड़ितों एवं उनके संबंधियों के संदर्भ में काफ़ी सहायक सिद्ध होगा।
Thank you sir for the informative article.. this is very helpful and useful too..
ऐसे मामलों के कारणवश ही इंटरनेट काफ़ी असुरक्षित है। यह ज़रूरी है कि हम मजबूत पासवर्ड्स के साथ ही खुद सतर्क रहे और किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करने से पहले अपनी सुरक्षा का खयाल रखें और जो जानकारी उन्हें दे रहे है उसे नियंत्रित कर सिर्फ तभी दे अगर वह ज़रूरी है। यह जानकारी साझा करने के लिए आपका धन्यवाद।
This article is very informative. Thank you for providing this information. Indore Cyber Cell did a fantastic job. Great Article.
This is a very informative article and can save many people from cyber crimes which are increasing day by day. Indore cyber cell is doing a great job.
The genre of the news is an important one. It is good that the articles are being written on such topics. Moreover, the tips given by the Indore police are very important.
Very helpful and useful content
Its really very helpful article and can save many people from being exploited by cyber crime. Indore cyber cell is doing fantastic and inspirational job