मेट्रीमोनियल साईट में स्वयं को विदेश में डॉक्टर होना बताकर शादी का झांसा देकर रुपयों की ठगी करने वाले को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार ।
– आरोपी स्वयं को विदेशी डाक्टर बताता था ।
– आवेदिका पूजा (बदला हुआ नाम) ने मेट्रीमोनियल साईट में कराया था रजिस्ट्रेशन ।
– आरोपी द्वारा शादी करने के इच्छुक पूजा को विश्वास में लेकर धोखाधड़ीपूर्वक खातों में पैसे जमा करवाये गये ।
– आरोपी द्वारा अन्य व्यक्तियों के दस्तावेज लेकर फर्जी खाता खुलवाकर धोखाधड़ी की गयी ।
श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार एवं अमनि0 श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निराकरण करने के संबंध में हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल जबलपुर श्री अंकित शुक्ला ने बताया कि शिकायतकर्ता पूजा (बदला हुआ नाम) निवासी तिलहरी जबलपुर ने शिकायत दर्ज करवाई कि मेट्रीमोनियल साईट में शादी के लिये रजिस्ट्रेशन कराई थी । मेट्रीमोनियल साईट से आवेदिका से संपर्क कर स्वयं को विदेश में डाक्टर होना बताकर आवेदिका को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ीपूर्वक 27,000/- रुपये ठग लिये ।
आवेदिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया । प्रकरण की तकनीकी विवेचना एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर टीम गठित कर तकनीकी माध्यम से संदेही आरोपी के पाये जाने वाले संभावित स्थानों पर टीम के सदस्यों द्वारा पतारसी की गई, दौरान पतारसी संदेही आरोपी रविन्द्र बंसल को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से प्रकरण के संबंध में विधिवत एवं विस्तारपूर्वक पूछताछ की गई जिसने प्रकरण में स्वयं की पूर्णरूपेण संलिप्तता पाया जाना स्वीकार किया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर विभिन्न लोगों के दस्तावेज प्राप्त कर फर्जी खाता खुलवाकर मेट्रीमोनियल साईट के माध्यम से धोखाधड़ीपूर्वक रुपये जमा करवाये । उक्त आरोपी रविन्द्र बंसल को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी की विस्तृत जानकारी
नाम एवं पता- रविन्द्र बंसल पिता सरदार सिंह बंसल उम्र 21 वर्ष निवासी 278, तिकोनिया थाना मुरार ग्वालियर म.प्र. ।
प्रकरण में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक रोशनी नर्रे, आर आशीष पटेल, आर आसिफ खान, महिला आर अनुपमा डहेरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।