जॉब का ऑफर देकर 10 रूपये का रजिस्ट्रेशन दिखाकर हजारो रूपये अकाउंट से निकालने वाले आरोपी को राज्य सायबर सेल इन्दौर ने किया गिरफ्तार
1. आरोपीगण shine.com वेबसाइट से प्राप्त करते थे नौकरी ढूढने वाले लोगो का डाटा।
2. shine शब्द का प्रयोग करके करते थे फर्जी बेव साइट तैयार।
3. आरोपीगणो द्वारा shineworkjob.in व shinedreamjobs.com नाम से तैयार की गई थी फर्जी साइट।
4. shine.com पर resume अपडेट करने वाले लोगो को आरोपीगण फोन लगाकर देते थे जॉब का ऑफर और फाइल आगे बढाने के नाम पर shineworkjob.in http://xn--shinedreamjobs-kk1a.com/ पर करवाते थे रजिस्ट्रेशन।
5. रजिस्ट्रेशन के लिए साइट पर करना होते थे 10 रूपये का पेमेन्ट, जिसके लिए बेव साइट पर देनी होती थी अकाउंट/कार्ड डिटेल।
6. अकाउंट / कार्ड डिटेल हो जाती थी बेव साइट के “सी पेनल” मे सेव।
7. आरोपीगण “सी पेनल” मे से अकाउंट / कार्ड डिटेल का प्रयोग करके कर लेते थे अपने PAYTM वालेट मेहजारो रूपये का ट्रान्जेक्शन।
8. ट्रान्जेक्शन के लिए अकाउंट/कार्ड होल्डर से बेव साइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर ले लेते थे ओटीपी की जानकारी।
9. फरियादिया सृष्टीराज को दिया गया था HDFC, CITI BANK जैसी कंपनियो मे जॉब का ऑफर।
10. आरोपीगण द्वारा 10 रूपये के रजिस्ट्रेशन को बेव साइट पर दिखाकर फरियादिया के खाते से निकाल लिए गये 14,999/- रूपये।
11. गिरफ्तार फरार आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा पिता श्री कुलदीप सिंह सचदेवा निवासी- दिल्ली विज्ञान विषय से स्नातक किया है, एवं कम्प्यूटर का जानकार है।
दिल्ली मे रहकर फर्जी काल सेन्टर के माध्यम से बनाते है लोगो को अपना शिकार।
12. आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा पूर्व में सायबर सेल भोपाल के उक्त रीति के अपराध में भी हो चुका है गिरफ्तार व वर्तमान में भोपाल जेल में है निरुद्ध।
13. राज्य सायबर सेल जोन इंदौर द्वारा आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था इंदौर।
14. आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा के अन्य साथीगण है फरार।
15. जार्जिया भागने की फिराक में था, आरोपी एयरपोर्ट से आरोपी को किया गिरफ्तार।
16. हिन्दी एवं पंजाबी फिल्मों एवं गानों की शूटिंग के लिये विदेशों में लोकेशन की व्यवस्था का काम भी करता था।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमान पुरूषोत्तम शर्मा एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबँध मे हाल मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे की गई कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल इन्दौर श्री जितेन्द्र सिहं ने बताया कि दिनांक 24.06.2018 को आवेदिका सृष्टि राज निवासी शंकरनगर गोल्डन टावर के पास इन्दौर ने एक लिखित आवेदन दिया कि आवेदिका ने shine.com पर अपना रेज्यूम अपडेट किया था जो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मोबाइल फोन पर जॉब ऑफर करके shinedreamjobs.com बेव साइट पर रजिस्ट्रेशन कर 10 रूपये पेमेन्ट डेविट कार्ड से करने हेतु कहा जैसे ही आवेदिका ने डेविट कार्ड की डिटेल डालकर मोबाइल पर आये हुए OTP को इन्टर किया तो खाते से 14,999/- रूपये निकल जाने के संबंध मे की गई। शिकायत जांच उप निरीक्षक विनोद सिहं राठौड द्वारा की जाकर अपराध क्रमांक 160/18 धारा 420 आईपीसी एवं 66सी, 66डी आईट एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त तरह का अपराध सायबर सेल भोपाल मे भी पंजीबद्ध है जिसमे कुछ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपिया गजल शाहना द्वारा बताय गया था, कि जसप्रीत सिंह सचदेवा ने अपने मकान में ही आॅफिस बनाकर पर्टनर सोनल राठौर के साथ मिलकर काॅल सेंटर के माध्यम से इस तरह की ठगी लोगो के साथ करते थे। भोपाल के प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा की संलिप्तता इन्दौर सायबर सेल के अपराध क्रमांक 160/18 मे पाई जाने से आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा को प्रोडक्शन वारंट के जरिये इन्दौर लाया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई जो आरोपी जसप्रीत सिंह सचदेवा ने पूछताछ पर बताया कि वह एवं उसके अन्य साथी shine.com से रेज्यूम अपडेट करने वालो का डेटा लेकर काल सेन्टर मे काम करने वाले लोगो के माध्मय से फोन लगवाकर, जॉब ऑफर देकर shineworkjob.in व shinedreamjobs.com पर 10/- रूपये का रजिस्ट्रेशन करवाते थे। बेव साइट के सी पेनल से मै रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगो की कार्ड / अकाउंट डिटेल लेकर हजारो रूपये का ट्रान्जेक्शन PAYTM वालेट मे कर देती थे। गिरफ्तार आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। आरोपी विदेश में अपनी पत्नि से मिलने के लिये जार्जिया भागने की फिराक में था। आरोपी के विरूध्द ;स्व्ब् द्ध जारी करवायी गई थी, जिससे आरोपी एयरपोर्ट से भागने के दौरान पकडा गया था। इस तरह के काॅल सेंटर चलाने के अलावा विदेशों में हिन्दी एवं पंजाबी फिल्मों एवं गानों की शूटिंग के लिये विदेशों में शूटिंग की व्यवस्था का काम भी करता था।
उक्त प्रकरण के अनुसंधान मे आरोपियो की पतारसी मे निरीक्षक राशिद अहमद, उप निरीक्षक विनोद सिहं राठौड, उप निरीक्षक रीना चौहान, उप निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उप निरीक्षक पूजा मूवेल, प्रधान आरक्षक मनोज राठौर, आरक्षक गजेन्द्र सिहं राठौर, आरक्षक विवेक मिश्रा, विजय बडोदकर, रमेश भिडे, राहुल सिंह गौर, विशाल महाजन एवं दिनेश सौराष्ठ की सराहनीय भूमिका रही।
It is very important information. Nowadays this crime has increased too. People easily see such a small amount of money and think what is the harm in trying one time and they accept such job offers and later regret it.Take the details of your bank and steal your money. Great Article.
The blog has very nice information and amazing facts to read. Thanks for sharing this post! You can also check our blog.
URL : https://www.raletta.in/blog/internship-in-indore/
Keyword: Internship in Indore
The blog has very nice information and amazing facts to read. Thanks for sharing this post! You can also check our blog