जी एस टी रिफंड करते समय बरते सावधानी
कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में साइबर ठग नए – नए प्रकार के रास्ते निकाल कर लोगो से पैसे ठग रहे है। परंतु ऐसे में हमारे क्राइम ब्रांच अधिकारी उनसे निपट रहे है । साथ ही लोगो को जागरूक कर इन ठगी से बचने के उपाय बता रहे है। नियमित रूप से एडवाइजरी जारी कर लोगो को सचेत कर रहे है।
हाल ही में साइबर ठगो ने एक नया रास्ता निकाल कर लोगो को ठगने का काम शुरू किया है । साइबर ठग अब जी एस टी रिफंड के नाम पर लोगो को ठगने का काम कर रहे है। साइबर अपराधी जी एस टी रिफंड के नाम कर दाताओं के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे है।
सबसे पहले यह साइबर ठग भारत सरकार के नाम पर लोगो के पास टेक्स्ट मैसेज कर रहे है। उस मैसेज में साइबर ठग कर दाताओं से जी एस टी रिफंड करने के लिए कहते है। फर्जी मैसेज में दिए गए यू आर ल लिंक पर क्लिक करने पर कर दाता ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते है।
इस प्रकार की ठगी से सावधान रहने के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिस में निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
1. किसी भी प्रकार के ब्रह्मक /असत्य मैसेज के माध्यम से भेजी गई फिशिंग लिंक पर क्लिक न करें।
2. यदि आपको जी एस टी भरने के संबध में कोई मैसेज प्राप्त हो तो अधिकृत चार्टेड अकाउंटेंट से संपर्क कर मैसेज की पुष्टि करे।
3. इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर इंदौर पुलिस की हेल्प लाइन नंबर 7049124444 / 7049124445 पर सूचित करे।