इंदौर पुलिस को दिनांक 2.4.2019 को फेसबुक आईडी हैक करके लोगो को अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत आयी| मामला इंदौर निवासी कोमल (परिवर्तित नाम) का है|कोमल ने स्वयं की फेसबुक आईडी हैक होने और उस आईडी से अश्लील मैसेज भेजे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ित ने अपने मोबाइल नंबर से बनाई थी फेसबुक आईडी और कुछ दिन बाद उस आईडी को यूज करना छोड़ दिया था| पीड़ित का एफबी अकाउंट और मोबाइल नंबर पब्लिक था ।
जाच में पीड़ित का भांजा ही निकला आरोपी|आरोपी शुभम परिहार बी. कॉम पास था और जोमैटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते था| भांजे ने अपनी मौसी के नंबर को मौसी की फेसबुक आईडी के यूजर नेम और पासवर्ड के रूप में लिखा और आईडी लॉग इन हो गई| आरोपी भांजा मज़े के लिए अपनी मौसी के फेसबुक फ्रेंडलिस्ट के लोगो को अश्लील मैसेज करने लगा| यहां तक कि शुभम ने अपने पिता को भो अश्लील मैसेज किए| ऐसा उसने लगभग 3-4 महीनों तक किया।
पुलिस ने भांजे के गुनाह कुबूल करने के बाद धारा 66C, 66D IT Act अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया|
Edited by
Yasmin
This shows we shouldn’t share social media I D and password with anyone.