फर्जी फेसबुक आई.ङी. बनाकर अश्लील विङियो अपलोङ कर दूर के भाई की साली के विवाह में बाधा उतपन्न करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।
आरोपी रियाज शेख ने अपनी मोबाईल दुकान के वाईफाई का दुरुपयोग करवाकर फर्जी आई.ङी. बनाने में करी मदद ।
आरोपी के दूर के रिश्ते के भाई का था उसके ससुराल पक्ष से पारिवारिक विवाद ।
आरोपी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर वर्तमान में कर रहा है एंमबीए की पढाई
विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त झोनल कार्यालयों को लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए थेए उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर, श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 27.03.2019 को आवेदक परवेज शाह पिता शमशुद्दीन शाह निण्आजाद नगर इंदौर के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है ए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Indore Ashu नामक फेसबुक आईण्ङीण् बनाई गई है जिस पर अश्लील फोटो अपलोङ किए हुए हैं तथा उक्त आईण्ङीण्से से फरियादी की ओरिजिनल फेसबुक आईण्ङीण् पर उसकी होने वाली पत्नी एवं ससुराल वालों के बारे में अश्लील कमेंट एवं गाली गलौज करने के संबंध में लेख किया है । राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्रमांक 125/19 दर्ज कर जांच उप निरीक्षक आशुतोष मिठास को सौंपी गई । शिकायत जांच के दौरान प्रकाश में आया कि Indore Ashu नामक फर्जी फेसबुक आई.ङी. रियाज शेख पिता जहूर शेख निवासी 623/6 नेहरू नगर इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ङ ङीएसएल नंबर से बनी होना पाया गया । शिकायत जांच पर अपराध क्रमांक 248/19 धारा 67,67 ए आई.टी.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी रियाज शेख को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही अनुसार वाई.फाई राउटर जप्त किया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका दूर का रिश्ते का भाई आसिफ अपने ससुराल पक्ष से परेशान था तथा अपनी साली का विवाह रुकवाना चाहता था इस कारण से आसिफ ने उसकी मोबाईल दुकान पर रजिस्टर्ङ ङीएसएल कनेक्शन के वाई.फाई का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आईण.ङी.बनाकर अश्लील विङियो पोस्ट कर अपनी साली के संबंध में आपत्तिजनक संदेश उसके रिश्तेदारों को भेजे थे। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ए प्रकरण के अन्य आरोपी आसिफ की तलाश जारी है।
आरोपी रियाज शेख की गिरफ्तारी एवं प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, उप निरीक्षक आशुतोष मिठास, उप निरीक्षक अंबाराम बारुङ,उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, आरक्षक विक्रांत तिवारी, आरक्षक विशाल महाजन, आरक्षक आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।