नाबालिक के नाम व फोटो का उपयोग करके बनाई थी फर्जी फेसबुक आईडी| मामला इंदौर का है| दिनांक 01-02-2019 को नाबालिक शिकायतकर्ता निवासी इंदौर द्वारा इंदौर साइबर सैल में शिकायत दर्ज कराई गई| शिकायतकर्ता का कहना था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उससे उसी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से बात करता है और निजी अंगो की अश्लील फोटो मांगता था।
मामले की जांच में पुलिस ने इंदौर निवासी इस्माइल को गिरफ्तार किया| इस्माइल केवल पांचवीं पास था और पेशे से मदरसे का टीचर था| वह मदरसा नाबालिक के मोहल्ले में ही स्थित था| पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नाबालिक का फेसबुक फ्रेंड था तथा उसने देखा कि नाबालिक की फेसबुक पर कोई डीपी नहीं लगी हुई थी फिर उसने नाबालिक की प्रोफ़ाइल पर दिख रहे मोबाइल नंबर को पासवर्ड में डालने की कोशिश की और उसकी आईडी खुल गई| फिर आरोपी ने नाबालिक की फ़ोटो डाउनलोड करके दूसरी फर्जी आईडी पर लगा दी| उस बच्चे की फर्जी आईडी से वह दूसरे लोगो से अश्लील चैट करता था तथा अश्लील फोटो पोस्ट करता था| जब नाबालिक ने आरोपी को मैसेज कर के पूछा ‘आपने मेरे नाम की फर्जी आईडी क्यों बनाई?’ तो आरोपी ने उससे अश्लील बाते करनी शुरू कर दी और नाबालिक से उसके निजी अंगो की फोटो मांगने लगा।
पुलिस ने नाबालिक की शिकायत और आरोपी के बयान के आधार पर धारा 66C, 67 तथा 43, 66 IT Act के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है| पीड़ित के नाबालिक होने के कारण यह मामला POCSO Act की धारा 11 व 12 भी लगाई गई है|
Edited by
*Yasmin*
The article is really very helpful it is the duty of us to first maintain our own privacy and secure it from getting violated. No personal information should be shared on social platforms as it can turn into a something which could destroy our mental peace.