फेसबुक पर आए इस नए फीचर से सावधान
लॉकडाउन के चलते सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का सबसे अधिक प्रयोग कर रहे है । ऐसे में बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म , फेसबुक , पर आए नए फीचर से बहुत से लोग अनजान है ।
दरअसल 1 फ़रवरी 2020 को फेसबुक पर एक नया फीचर आया है। इस फीचर से जब हम फेसबुक पर ऑफलाइन मतलब फेसबुक का प्रयोग नहीं करते , उस समय हम क्या कर रहे और कहां है यह सब पता लगाया जा सकता है । इस फीचर के बारे में जानने के लिए पहले अपनी फेसबुक की ‘सेटिंग्स ‘ के ऑप्शन पर क्लिक करे । स्क्रॉल करने पर ‘ युर फेसबुक इंफॉर्मेशन ‘ नामक ऑप्शन आता है । वहां ‘ ऑफ फेसबुक एक्टिविटी ‘ पर क्लिक करे । वहां आप देखेंगे कि आपकी वो सभी एक्टिविटी वहां स्टोर है जो अपने ऑफलाइन होकर की ।
यदि इसे बन्द करना हो तो फेसबुक सेटिंग्स के ‘ मोर ऑप्शंस ‘ पर जाए । वहां पर ‘ मैनेज फ्यूचर एक्टिविटी ‘ को टर्न ऑफ करे । वहां से आप हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते है ।
इन सभी बातों में केवल एक बात का खेद है । ये बात किसी को भी पसंद नहीं आयी कि यदि आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई नया अपडेट या नया फीचर आता है , उसके बारे में आपको ही नहीं पता । फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या चल रहा है यह सब जानना यूजर का नैतिक अधिकार है ।
यदि आपको कभी भी ऐसा नया अपडेट मिले जिसके बारे में आपको भी न पता हो तो तुरंत उसी जानकारी प्राप्त करे । साथ ही दूसरों को भी उसके बारे में अवगत कराए ।