साइबर क्राइमः इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे 25 हजार रुपये ।
कृतिका राव:–
साइबर अपराधियों ने मंगलवार को समाजसेवी रविंद्र पाल सिंह टिम्मा से ठगी की कोशिश की। एक इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर ली। इसके बाद व्यापारी नेता को मैसेंजर पर मैसेज करके 25 हजार रुपये की मांग की। व्यापारी नेता को शक हो गया। उनके सवाल पूछने पर मैसेज आने बंद हो गए।
डिफेंस एस्टेट निवासी रविंद्र पाल सिंह टिम्मा ने बताया कि दोपहर में उनके मोबाइल के फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया। मैसेज अशोक कुमार सिंह की आईडी से था। फोटो में एक निरीक्षक नजर आ रहे थे। उन्होंने समझा कि पूर्व में आगरा में तैनात रहे निरीक्षक का मैसेज है।
इस पर हेलो लिखकर भेज दिया। इसके बाद मैसेज आया कि मुझे कुछ जरूरत है। किसी को 25 हजार रुपये भेजने हैं। आप फोन पे और पेटीएम इस्तेमाल करते हो क्या? इससे रकम भेज दो। मैं आपको रुपये वापस कर दूंगा। मगर, रविंद्र पाल सिंह टिम्मा वॉलेट नहीं चलाते थे। इस कारण मना कर दिया। उन्हें निरीक्षक के इस तरह रुपये मांगने पर शक हो गया।
उन्होंने अपने एक मित्र से फोन पर बात की। उसने अलर्ट रहने के लिए बोल दिया। बाद में उन्होंने मैसेज करके फोन पर बात करने के लिए बोल दिया। मगर, काफी देर तक मैसेज नहीं आए। बाद में लिखकर आया कि आईडी हैक हो गई थी। टिम्मा सतर्कता से साइबर अपराधी का शिकार होने से बच गए।
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/cyber-crime-send-link-for-money-request-crime-news