आवेदिका की फेसबुक से जुड़ी आई. डी हैक कर आवेदिका की फ़ोटो शेयर कर वायरल करने एवम आवेदिका के दोस्तो को गंदे मैसेज करने वाले को राज्य साइबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार।
● आवेदिका की फेसबुक आई. डी को हैक किया गया।
●आवेदिका के दोस्तों से लड़की बनकर बात करता था आरोपी।
●आरोपी आवेदिका की फेसबुक सहेलियों से करता था गंदी अश्लील बातें।
●आरोपी के गंदे कामो से आवेदिका हुई मानसिक रूप से प्रताड़ित।
●बंगलोर की मार्बल कंपनी में मशीन ओपरेटर है आरोपी विकास सिंह।
●मोबाइल एप्पलीकेशन चलाने में था आरोपी एक्सपर्ट।
श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा एवं आमनी श्री राजेश गुप्ता द्वारा आरोपी अपराधों की तत्काल जानकारी के संबंध में हाल ही दिए गए दिशा-निर्देशो के पालन में कई गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर सेल जबलपुर श्री अंकित शुक्ला ने बताया की शिकायतकर्ता रानी (बदला हुआ नाम ) निवासी नेपियर टाउन जबलपुर के द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि आवेदिका की फेसबुक आई डी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक करके उनके दोस्तों को गंदे मैसेज भेजे जा रहे है ।एवं शिकायत कर्ता के फेसबुक में अपलोड फोटग्राफ को भी शेयर कर रहा है।
शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए।श्रीमान पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस के निर्देशक में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना टीम द्वारा शिकायत कर्ता की शिकायत पर जांच कर अपराध घोसित किया गया।अपराध की जांच-पड़ताल के दौरान इस टीम द्वारा बैंगलोर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी बैंगलोर में मार्बल कंपनी में कटर मशीन में ओपरेटर का कार्य करता है। बंगलोर से ही वह अपने अपराध को अंजाम दे रहा था ।आरोपी ने इन्टर्नेटसे सीखा था कि फेसबुक आई डी कैसे हैक करते है।
आरोपी की विस्तृत जानकारी
विकास कुमार सिंह पिता स्व.श्री चिक्कन सिंह उम्र 28 साल निवाशी ग्राम पिपराही जिला रीवा हाल बैंगलोर।
●क्या करे:-1.सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स लगा के रखे।
2.किसी अनजान के द्वारा अश्लील फोटोज भेजने पर तुरंत पुलिस को कॉल करे।
3.फेसबुक पर फ़ोटो डालते समय ओनली में या ओनली फ्रेंड्स का ऑप्शन प्राइवेसी में डाले।
●क्या न करे:-1. किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्त न बनाये।
2.सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने परिवार की फोटो शेयर न करे।
3.माता -पिता द्वारा अपनेन नाबालिक बच्चो को फेसबुक और इंस्टाग्राम न चलाने दे।
4.ईमेल आई डी का प्रयोग करके ही कोई भी आई डी खोले ,फ़ोन नंबर का प्रयोग न करे।
साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी : शकील अंजुम – साइबर सुरक्षा सलाहकार
Facebook allows connectivity, but in the wrong hands it enables sharing of intimate personal details.