पूजा देसाई (बदला हुआ नाम) निवासी शहपुरा डिंडोरी के चरित्र पर संदेह होने के कारण सच का पता लगाने के लिए की पीड़िता की फेसबुक आईडी हैक ।
पीड़िता ने मामले की शिकायतों पुलिस में दर्ज़ कराई ।पीड़िता ने बताया कि कोई उसकी फेसबुक आईडी हैक करके उसके परिजनों को आपत्तिजनक मैसेज कर रहा है| जिसके कारण समाज में पीड़िता की छवि खराब हो रही थी।
जांच में आरोपी उसका पड़ोसी निकला, आरोपी अरविंद गुप्ता ने पीड़िता की फेसबुक आईडी हैक की थी| पीड़िता अरविंद के पड़ोस में रहती थी और आरोपी के घर आना-जाना था।
पूछताछ में आरोपी अरविंद गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के चरित्र पर संदेह होने के कारण उसने पीड़िता की फेसबुक आईडी हैक की| फिर उसने उसके आईडी से उसके दोस्तों से बाते की ताकि वह पता लगा सके कि पीड़िता अपने दोस्तो से क्या बात करती है।
पीड़िता की शिकायत और सबूतों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
Edited by
Yasmin
Nowadays, one does not know from where cybercrime may strike. Social media maybe used for maintaining interaction with the public, but password and account details are private. Hacking is a grave offence.
Social media is very dangerous if not used properly and to ensure the safety of your social media accounts atleast change your passwords on monthly basis.