लड़कियो के नाम से 07 फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर व इंटरनेट कालिंग करकें लड़कियों को परेशान करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 29.05.2020 को वादी ने थाना महराजगंज पर लिखित तहरीर दिया की किसी ने मेरी लड़की की फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाकर व इंटरनेट से कॉल करके बार परेशान किया जा रहा हैं एवं फेसबुक पर अश्लील पोस्ट किया जा रहा है जिस पर तुरंत थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-100/20 धारा 66 C आईटी एक्ट व 294 IPC पंजीकृत कराया गया। इसके अतिरिक्त थाना महराजगंज पर वादिनी ने प्राथर्ना पत्र दिया की मेरी शादी दिनांक 19 मई 2015 में जितेन्द्र पुत्र रामाश्रय सिंह से हुई थी। वादिनी के पिता दहेज में 5 लाख नगद, आभूषण व गृहस्थी का सारा समाना दिया गया था। लेकिन विवाह के बाद जितेन्द्र (वादिनी का पति) द्वारा जे0सी0बी0 खरीदने के लिए वादिनी के पिता से पैसे की डिमाण्ड किया जा रहा था। चुंकि वादिनी के पिता पैसे नही दे पाये। तो जितेन्द्र द्वारा अपनी पत्नी को बार-बार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगा एवं फेक फेसबूक आईडी बनाकर अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वादिनी को लगातार दोषारोपण किया जा रहा है। इस सूचना पर मु0अ0सं0- 76/20 धारा 498ए,506 भादवि, डीपी एक्ट व 66सी आईटी एक्ट थाना-मेहनगर, आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मेहनगर, महराजगंज, एस0ओ0जी0 व साईबर सेल को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर सेल द्वारा जांच के उपरांत थाना महराजगंज में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त देवेंद्र यादव पुत्र चुन्नी लाल निवासी इमामुदीनपुर पो0 सुतहरपारा थाना जहागींरगंज जिला अम्बेडकरनगर एवं थाना मेहनगर में पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम आसरे सिंह सा0 अमरौना थाना चन्दवक, जनपद-जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक-30.05.2020 को वांछित उक्त दोनों अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक मेहनगर, महराजगंज एस0ओ0जी0 टीम एवं साइबर सेल टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से अपराध में संलिप्त मोबाइल को बरामद किया गया।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1- मु0अ0सं0- 76/20 धारा 498ए,506 भादवि, ¾ डीपी एक्ट व 66सी आईटी एक्ट थाना-मेहनगर, आजमगढ़
2- मु0अ0सं0-100/20 धारा 66 C आईटी एक्ट व 294 IPC, थाना- महाराजगंज, आजमगढ़
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम आसरे सिंह सा0 अमरौना थाना चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
2. अभियुक्त देवेन्द्र यादव पुत्र चुन्नीलाल यादव निवासी इमामुदीनपुर पो0 सुतहरपारा थाना जहागींरगंज जिला अम्बेडकरनगर
*बरामदगी*
1. एक अदद विवो मोबाईल 1908 (अभियुक्त जितेन्द्र सिंह उपरोक्त)
2. एक अदद मोबाइल फोन OPPO (अभियुक्त देवेन्द्र यादव उपरोक्त)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1- .प्रभारी निरीक्षक श्री स्वतंत्र कुमार सिंह मय हमराह ,थाना- मेहनगर, आजमगढ ।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय व उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह थाना- महाराजगंज, आजमगढ़ ।
3. निरीक्षक श्री आनन्द प्रकाश सिंह, प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद आजमगढ़
4. प्रभारी साइबर सेल मय टीम मनीष सिंह का0 सत्येंद्र यादव, का0 कमलेश कुमार
This type of crime is increasing day by day and in some cases, they even don’t get a complaint filed against them. This case definitely going to encourage them all