December 22, 2024

4 thoughts on “राज्य साइबर सेल इंदौर एडवाइजरी

  1. The article is very well written in Hindi and it’s in easy language which any layman can understand.

  2. बेहद खूब। इसी के साथ ही हमें नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के passwords को भी बदलते रहना चाहिए। इसके बाद भी अगर कोई सज्जन साइबर ठगी का शिकार हो जाता है, तो उसे त्वरित रूप से बिना किसी हिचकिचाहट उसके सम्बंधित साइबर अपराध शाखा में इसके संदर्भ में शिकायत करना चाहिए। हमारी निष्क्रियता एवं अकर्मण्यता ही अपराधियों को अपराध की पुनराव्रति करने हेतु उत्प्रेरित करती है। इसलिए शुरुआत में ही इन अपराधियों के होसले पस्त करना एवं इस प्रकार की समस्त गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुरज़ोर तरीक़े से एक स्वर में एकजुटता के साथ आवाज़ उठाना अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.