चचेरी बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर गंदे-गंदे कमेन्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।
- अपनी ही चचेरी बहिन के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर कर रहा था बदनाम।
- पारिवारिक जमीन विवाद के चलते अपने पिता के चचेरे भाई एवं उनके परिवार से रखता था ईर्ष्या।
- ईर्ष्यावश बना डाली, अपनी चचेरी बहिन के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी.।
अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25.09.2018 को आवेदिका रूपाली (परिवर्तित नाम) द्वारा एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की जिसमें आवेदिका द्वारा लेख किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका की फेसबुक पर बनी आई.डी. से फोटो लेकर आवेदिका के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर उसपर आवेदिका के निजी फोटो अपलोड किये गये तथा उक्त आई.डी. से गंदे कमेन्ट लेख किये गये। उक्त शिकायत जाँच हेतु निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा व उनि अम्बाराम बारूड को सौंपी गई। शिकायत जाँच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक 05/19 धारा 66(सी) व 67 आई.टी. एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा द्वारा की गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर पाया गया कि आरोपी मानेन्द्र सिंह उर्फ दीपक सिंह पिता बीरेन्द्र सिंह निवासी रीवा द्वारा आवेदिका के नाम एवं निजी फोटो का उपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आई.डी. बनाई एवं गंदे कमेन्ट लेख किये गये। आरोपी से पूछताछ करने उसने बताया कि उसके पिता के चचेरे भाई से रीवा स्थित जमीन का, रास्ते को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा है जिससे दोनों परिवारों में मनमुटाव रहता है जिसके चलते ईर्ष्यावश पिता के चचेरे भाई व उनके परिवार को बदनाम करने की नियत से उनकी लड़की रूपाली (परिवर्तित नाम) जिसने फेसबुक पर अपनी आई.डी. बनाकर स्वयं को फोटो अपलोड कर रखे थे, के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर उसके स्वयं के फेसबुक अकाउण्ट से उसके निजी फोटो कॉपी कर उनको फर्जी फेसबुक अकाउण्ट पर अपलोड किये गये एवं उक्त फर्जी फेसबुक अकाउण्ट पर गंदे-गंदे कमेण्ट भी लेख किये गये। आरोपी को उसके द्वारा किये गये अपराध के लिये गिरफ्तार कर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये मोबाईल एवं सिम जप्त किये गए। आरोपी की गिरफ्तारी एवं तकनीकी जाँच में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, उनि. अम्बाराम बारूड, उनि आशुतोष मिठास, उनि जितेन्द्र चौहान, उनि राजेन्द्र सिंह जाट, उनि संजय चौधरी, सउनि धीरज सिंह गौर, प्र. आर. मनोज राठौर, प्र. आर. रामप्रकाश बाजपेयी, प्र. आर. रामपाल, प्र. आर. प्रभाकर महाजन, आरक्षक संजय गुर्जर, आरक्षक आशीष शुक्ला, आरक्षक पवन चौहान, आर. रमेश भिड़े, आर. विक्रांत तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
Same problem mere ek dowt ke sath ho rhi hai ek ladka..farzi no.se msg karta hai..or galiya deta hai..or uski patni ki farzi fb id bhi use karta hai..or photo dalta hai..plz help us