” साइबर वार, अदृश्य हथियार, रहें सुरक्षित
“साइबर वार, अदृश्य हथियार, इससे रहें सुरक्षित।” ये कथन श्री शकील अंजुम साइबर अपराध विषय विशेषज्ञ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के समन्वय से ऑनलाइन माध्यम से कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में आमजन को विधिक जागरूकता से सशक्तिकरण हेतु अखिल भारतीय अभियान अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए गए ।
माननीय प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला राजगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्रेषित एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालन में आमजन को विधिक जागरूकता के माध्यम से सशक्त किए जाने के अंतर्गत अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें कि, पैरा लीगल वालंटियर, पैनल अधिवक्ताओं, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं शासन के संबंधित विभागों के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त क्रम में दिनांक 6 नवंबर 2022 को बाल कल्याण समिति राजगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती निशा करपे व सदस्य श्रीमती रश्मि तिवारी के समन्वय तथा चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के ऑनलाइन माध्यम से राजगढ़ नगर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका कि उद्देश्य था कि, बालक बालिकाओं को विधिक तौर पर समस्त आयामों से जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विषय के तौर पर सायबर अपराध को रखा गया। जिस पर कि, साइबर अपराधों के विषय विशेषज्ञ श्री शकील अंजुम द्वारा गहनता के साथ में यह बताया गया कि, वर्तमान दौर में किस प्रकार से आमजन साइबर ठगों के चंगुल में फंस जाता है और अपना नुकसान कर लेता है। यह भी बताया गया कि, हम इससे किस प्रकार अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदान की गई जागरूकता से सभी बालिकाएं उत्साहित दिखीं और उन्होंने प्रण किया कि वे अब स्वयं एवं अपने जान पहचान वालों को भी इससे बचने के उपाय बताएंगे।
इस अवसर पर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका व अन्य सहायक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।