Topic : पोर्न वेबसाइट , महिलाओ कि बेज्जती.
आज हमारे भारत में हर आठ मिनट के अंदर लड़कियों के साथ दुष्कर्म किये जाते है। हर कुछ मिनट में इस दरिंदगी की वीडियो को वायरल किया जाता और पोर्न साइट पर अपलोड किया जाता है , तथा लड़कियों की खिली उड़ा दी जाती ह। न जाने के गुनाह किया है हमारी नारी शक्ति ने !
दुनिया कि कितनी वेबसाइट (पोर्न साइट्स) और अन्य कुछ एप्प्स ऐसी चल रही है जिसके कारण से पुरे विश्व में अभद्रता और दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद पोर्न कंटेंट को रोकने में हम लोग असमर्थ होगए है ,ऐसा क्यों?
जितने भी दुष्कर्म के मामले बने है , उससे अधिक पोर्न वीडियो ,फोटो का कंटेंट शेयर और डाउनलोड हो चूका ह। जब व्हाट्सप्प ,फेसबुक चलन में आया , जब लोगो ने अश्लील कंटेंट शेयर और देखना शुरू कर दिए। न जाने कितनी महिला -पुरुष के इससे फोटो वीडियो वायरल हुए होंगे! न जाने कितने ऐसी फेक प्रोफाइल बना कर उनको समाज में बर्बाद कर दिया होगा!, जिसका शायद उनको भी अंदाजा नहीं होगा।
हाल ही में हुए , “बोइस लाकर रूम” जो कि इंस्टाग्राम पर एक नाबालिक ने पेज बनाकर ,महिलाओ कि नंग्न फोटो वीडियो वायरल करी है। आप सोचिये के अब यह महिलाए वह चेहरा अपने समाज में इतनी बजती के बाद दिखा पाएगी ! शायद नहीं। क्योकि सब इज्जत बनाने में लगे रहते है, न कि समाज में बेजत होने के लिए।
टेक्नोलॉजी यह सोच कर नहीं ले गई थी जिसका हम लोग दूर उपयोग करेंगे। क्या व्हाट्सप्प ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम का अश्लीलता फैलाना मकसद था ? इसका सीधा जवाब है- नहीं। यह सब सोशल मीडिया इंटरनेट के माधयम से एक दूसरे को सन्देश और अपनी दिन कार्य यह कोई अछि तस्वीर दिखने के लिए बानी गई है , लेकिन मनुष्य ने उसका गलत ढंग के नजरिये से आज महिला ,पुरुष ,बच्चो सबको एक तरफ पटक दिया है। आज हर कोई अपना फोटो शेयर करने से डर रहा ह। आज इस दुनिया में सेक्स, रेप ,जायदाती के इतने मामले बढ़ रहे है कि लड़किया अपने घर से बहार निकलने से डरती है , निकल भी जाए तोह उनको भय सताता है अनजान लोगो से।
चल रही है
लेकिन डरने कि बात नहीं है। छोटा बच्चा जब तक डरता है जब तक वह आधी दुनिया खुली आँखों से नहीं देख लेता। इसलिए हमारे साथ कानून है, पुलिस कर्मचारी है, अचे इंसान भी है। अब समय आगया है कि इस भारत में जितने भी अमेरिकन पोर्न साइट चल रही है उससे भी हमको “टिकटोक अप्प ” जैसा ही सबक सीखना पड़ेगा। हमे हाथ से हाथ मिला क्र कानून और सरकार के साथ इस पोर्न वेबसाइट्स को रोकना होगा और “
साइबर लॉ के अंतर्गत धारा-67 जो भी इंसान,वेबसाइट या सोशल मीडिया के माधयम से पोर्न का कंटेंट दिखने कि कोशिश करता है , तो उस वेबसाइट को बंद करने का प्रावधान इसमें दिखाया गया है। जिसमे वेबसाइट के मालिक को पहली बार गलती करने पर 5 साल कि सजा और 5 लाख रुपयों तक का दंड देना आवशयक है। अगर वह दूसरी बार गलती करता है तो उससे 10 लाख रुपयों का दंड और 7 साल कि कैद कि सजा सुनाई जाएगी। आईटी एक्ट ,2000 के तहत आईपीसी कि भी धारा इसमें जुड़ जाती है।
इन सब चीजों से कैसे बचे :-
1। कभी भी इंटरनेट के माध्यम से पोर्न कंटेंट शो ना कराए , और अगर कोई करता है तोह उसकी रिपोर्ट दर्ज कराए।
2। अपने फोटो किसी अनजान को ना दे , और ना जयादा शेयर करे मीडिया पर।
3। कोई भी पोर्न साइट का गूगल पर सर्च ना करे।
4। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करे।
5। अपने फोटो ,वीडियो का बैकअप लेकर घर पर सुरक्षित रख दे , ताकि फ़ोन घूम होने पर आपके फोटो को कोई गलत इस्तेमाल करे तोह आप उस पर कार्यवाही कर सकते है प्रूफ के साथ।
6। अपने फ़ोन का लॉक किसी को ना बताए।
7। सोशल मीडिया अकाउंट पर अनजान वयक्ति कि रेक़ुएस्ट एक्सेप्ट ना करे।
इन छोटी छोटी सावधानी से ही आप टेक्नोलॉजी कि दुनिया में बच पाएंगे।
धन्यवाद !
आयुष तिवारी
(साइबर एक्सपर्ट )
इंदौर