ATM बदलकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने बाला शातिर आरोपी राज्य cyber पुलिस जोन-ग्वालियर की गिरफ्त में ।
1. आरोपी एटीएम बुथ पर झांसा देकर लोगों के ATM कार्डो से करता था हेरा फेरी।
2. आरोपी ATM से पैसे निकालने वालो को करता था टारगेट।
3 आरोपी ATM मशीन ,शाॅपिंग माॅल एवं पैट्रोल पंपों पर लगी पाॅस मशीनों के माध्यम से कार्ड से रूपयों को कराता था कैश।
4. आरोपी से 3,13,000/-रूपये के चैक, 18 ATM कार्ड एवं 01 मोबाईल फाॅन किया जप्त।
5. आरोपी जुआ खेलने एवं स्मैक पीने का बेहद शौकिन है।
6. आरोपी जेब कतरों एवं नशेडियों को पैसे देकर डेबिट कार्ड खरीदकर करता था ठगी।
7. आरोपी ठगी के पैसों को देता है ब्याज पर ।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमान राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमान मिलिन्द कानस्कर द्वारा सायबर अपराधों के तत्काल निराकरण हेतु हाल ही में दिए गए निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन-ग्वालियर श्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ATM कार्ड के माध्यम से लाखों रूपये ठगने संबंधी शिकायत कार्यालय को प्राप्त हुई।
पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित कर शिकायत के शीघ्र निराकरण एवं आरोपी/आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश टीम को दिये गये। टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में शिकायत में प्राथमिक कार्यवाही करते हुए प्राप्त तथ्यों का बारीकी से विश्लेषण किया गया। जिसमें टीम ने पाया कि आरोपी ने फरियादी के बदले हुए कार्ड का कई जगह उपयोग किया है। जिसकी जांच करने पर पाया कि आरोपी ने उक्त कार्ड के द्वारा एटीएम से पैसे निकाले गये तथा साथ ही POS मशीन के माध्यम से एक बडा अमाउण्ट कैश किया गया है।
POS मशीन के ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर पाया कि ट्रांजेक्शन पेट्रोल पंप पर उपयोग की जाने वाली POS मशीन के माध्यम से किये गये है। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं अन्य प्राप्त तथ्यों का कुशलता पूर्वक आंकलन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी फर्जी ट्रांजेक्शन अश्वनी दुबे उर्फ छुन्ना पंडित द्वारा किये गये है।
आकी पहचान होने पर टीम ने उसकी गिरफ्तारी हेतु शहर के कई ठिकानों पर दबिस दी। आरोपी बहुत शातिर होने के साथ-2 बैंकिंग ट्रांजेक्शन की उच्च जानकारी रखता है तथा लोगों को बडी चालाकी से अपनी बातों में फसाकर अपने काम को अंजाम देता था। तथा आरोपी द्वारा अपने आप को पुलिस से बचाने हेतु कई तरह के हथकंडे अपनाए किंतु वह अपने आपको पुलिस की गिरफ्त में आने से बचा न सका। आरोपी से 3,13,000/-रूपये के चैक, 18 ।ज्ड कार्ड एवं 01 मोबाईल फाॅन जप्त किया गया है।
सराहनीय कार्यः- उक्त संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने में निरीक्षक श्री मुकेश नारोलिया, उनि श्री अनिल शर्मा, उनि श्री शैलेन्द्र राठौर,सउनि श्री धीरज शर्मा, आरक्षक प्रवीण शर्मा, आरक्षक दिलीप पचैरी, आरक्षक चालक मेघश्याम सिंह,आरक्षक पुष्पेन्द्र यादव, आरक्षक रमन त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम जिसका उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहाः- उप निरीक्षक अनिल शर्मा, उप निरीक्षक शैलेन्द्र राठौर, सउनि धीरज शर्मा आरक्षक प्रवीण शर्मा