राज्य साइबर सेल की करवाई
साइबर एवं उच्च तकनीकी अपराध पुलिस थाना भोपाल,जोनल कार्यालय उज्जैन मे अपराध क्रमांक 70/19 धारा 419, 420, 120.बी, 34 भादवि 66.सी, 66.डी आईटी एक्ट प्रकरण की विवेचना की जा रही है। प्रकरण में फरियादिया के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से बिना किसी वन टाइम पासवर्डएवं अकाउंट से संबंधित गोपनीय जानकारी दिए बिना दिनांक 11/01/2019 से दिनांक 18/01/2019 तक 97 रूपयें के लगभग 300 से अधिक के अवैध ट्रांजेक्शन ऑनलाइन गूगल पर कुल 49000/-रूपये ट्रांसफर किये गये थे। प्रकरण के अनुसंधान मे गूगल लिगल डिपार्टमेंट से अवैध ट्रांजेक्शन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई ।
प्राप्त जानकारी के आधार पर माह मार्च 2020 में आरोपीगण
1. मोहम्मद शादाब अली चौधरी पिता रमजान अली चौधरी निवासी अराफात हॉस्पीटल ए मदनी इस्टेट,न्यू प्रकाश नगर,भाण्डूप,वेस्ट दरगाह रोड़,मुम्बई,
2. मतीउल्लाह खान पिता मोहम्मद हुसैन खान,चौधरी इस्टेट ,मिल्लत नगर,सोनापुर,भाण्डूप वेस्ट मुम्बई,
3. खान फिरोज आलम पिता अब्दुल बसित तथा
4. फैजल मोहममद पिता ईस्माइल खान निवासी.ए सोनापुर,भाण्डूप वेस्ट मुम्बई,की गिरफ्तारी की गई है।
आरोपियों से अपराध के सबंध में पूछताछ की गई, पुछताछ पर ज्ञात हुआ की उनके द्वारा डीपवेब/डार्कनेट से बिटकाइन का उपयोग कर बैक खाता धारकों के ATM डेबिट व क्रेडिट कार्ड का डाटा जैसे डेबिट व क्रेडिट कार्ड का पुरा कार्ड नम्बर,एक्सपायरी डेट,सीण्वीण्वीण् नम्बर,कार्ड होल्डर का नाम,पता,फोन नम्बर आदि खरीदकर विदेशी वेबसाइट पर ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन करते है। तथा ऐसी विदेशी वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन करते थे जिससे की ट्रांजेक्शन/ शॉपिंग करते समय बैंक खाता धारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp न हो ।
राज्य सायबर सेल जोन इंदौर में भी without otp transaction की वर्ष 2020 में लगभग 40 शिकायतें प्राप्त हुई हैं ।
प्रकरण में आरोपियो से गहन पूछताछ करने पर राज्य साइबर सेल को deep web पर www.xxxxxxxx.cm नामक वेबसाइट का पता चला । जिसके माध्यम से बैक खाता धारकों के ATM डेबिट व क्रेडिट कार्ड का डाटा जैसे- डेबिट व क्रेडिट कार्ड का पुरा कार्ड नम्बर,एक्सपायरी डेट,cvv नम्बर,कार्ड होल्डर का नाम,पता,फोन नम्बर आदि खरीदकर विदेशी वेबसाइटों पर ऑनलाइन फ़्रॉड ट्रॉजेक्शन करते है। उक्त सभी कार्ड सामान्यतः आठ डॉलर कीमत के होकर उन्हें बीटक्वाइन के माध्यम से ही खरीदा जा सकता है।
आरोपीगणों द्वारा मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों सहित सम्पूर्ण भारत के बैंक खाता धारकों का डाटा इस वेबसाइट पर से बीट कॉइन के माध्यम से ख़रीदकर अपने पास एकत्रित किए है। तथा इन्ही ख़रीदे गये कार्डों से आरोपियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गेमिंग वेबसाइट्स पर गेम खेल कर पाइंट ऑनलाइन खरीदते है। तथा वाट्सएप पर कई कार्डिंग ग्रुप में जुड़े हुए हैं, जहां पर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक सामान इन्हें कम दामों पर मिल जाता है।
खाता धारकों का पूरा डाटा होने से ऑनलाइन वेबसाइट्स पर बिटकाइन के द्वारा खरीद लेते है,फिर प्ले स्टोर की एप्लीकेशन जैसे तीन पत्ती,बिगो लाइव,पूल के पाइंट खरीदकर सस्ते दाम पर यह दूसरे फ़्राड़स्टर को बेच देते है। इन ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदे गये atm डेबिट/डिट कार्ड से लेनदेन करने पर रुपये कार्ड होल्डर के खाते से कटते है। इन कार्ड का उपयोग ये लोग ऑनलाइन फ्लाईट की टिकट/होटल की बुकिंग/डिस्को बार की बुकिंग आधे दाम पर करते है।
राज्य सायबर सेल द्वारा आरोपियों के द्वारा बताई गई वेबसाइटको लॉगइन करने पर देशी-विदेशी कार्ड धारकों का लगभग 13 हजार का डेबिट/क्रेडिट का डाटा प्राप्त किया गया जिसे आरोपियों द्वारा खरीदने एवं बेचने की जानकारी प्राप्त हुई ।
इनमें से म0प्र0 के तीन हजार से अधिक डेबिट/क्रेडिट कार्ड का डाटा है। जिसमें सायबर जोन भोपाल के 750ए उज्जैन जोन 450ए ग्वालियर जोन 650 जबलपुर झोन के 600, के लगभग तथा इन्दौर के नागरिकों के तीन सौ से अधिक कार्ड का डाटा वहॉ विक्रय हेतु डाला गया है।
यहॉ पर यह भी बताना जरूरी है कि दिनांक 06 जुलाई 2017 की आरबीआई/2017-18/15 आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक unauthorized electronic banking transaction के संबंध में ग्राहकों की जिम्मेदारी तय की गई है।
जिसमें ग्राहक की बिना जानकारी के ऑनलाइन धोखाधडी होने पर 72 घण्टे के अन्दर संबंधित बैंक में डिस्प्यूट फार्म भरकर जमा करना अनिवार्य किया गया है ।राज्य सायबर सेल, झोन इन्दौर द्वारा सभी बैंकों को, ग्राहकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित करने हेतु जानकारी साझा की जा रही है। संलग्न सूची उक्त डीपवेब वेबसाइट पर बिक्री के लिये उपलब्ध इन्दौर के कार्ड धारकों की है, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के प्रथम 06 डिजिट एवं एक्सपायरी दिनांक, सुरक्षा कारणों से सूची में नही दिये गये है। ग्राहकों के फोन नम्बर कुछ डिजिट एवं उनके नाम सूची अनुसार सांझा किये जा रहे है।
यदि आपका नाम एवं मोबाइल नम्बर इस सूची में शामिल है तो राज्य सायबर सेल, झोन इन्दौर के व्हाट्सएप नम्बर 7587602710 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही आप अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क कर/बैंक के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर अपने कार्ड को सुरक्षित करने की प्रक्रिया अपनाये, ताकि आपके कार्ड से विदाउट ओ0टी0पी0, अनसिक्योर ट्रांजेक्शन जैसी घटना न कारित होने पाये एवं आप किसी भी संभावित आर्थिक नुकसान से बच सके।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल, झोन इन्दौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी राज्य सायबर सेल, झोन उज्जैन एवं उनकी टीम के प्रधान आरक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर व राज्य सायबर सेल, झोन इन्दौर के प्रधान आरक्षक मनोज राठौड़ एवं प्रधान आरक्षक रामप्रकाश बाजपेई के द्वारा की गई है।
सोशल मीडिया पर बरतने वाली सावधानियाः
1. सर्च इंजन(जैसे- गुगल) पर मिला कस्टमर सर्विस नम्बर फ्रॉड हो सकता है, उस पर विश्वास न करें।
2. अंजान कॉलर या आपके परिचित/दोस्त/रिश्तेदार को मोबाइल कॉल पर बैंक /एटीएम /वॉलेट / ओटीपी की जानकारी शेयर न करें।
3. अंजान कॉलर या आपके परिचित/दोस्त/रिश्तेदार बनकर कॉल कर कहने पर अपने मोबाइल में एनीडेस्क, टीमव्यूवर या अन्य कोई अप्पलीकेशन डाउनलोड न करें न ही उनके द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड को स्कैन करके दें।
4. सभी सोशल अकाउण्ट (जैसे-फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) को टूफैक्टर अथेंटिकेशन को इनेबल करके रखे।
5. सभी सोशल अकाउण्ट (जैसे-फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) के माध्यम से आपके परिचित/दोस्त/रिश्तेदार के सोशल अकाउण्ट आइडी से मैसेज के माध्यम से मांगे गये रूपयों की मांग पूरी करने से पहले संबंधित से बात कर कन्फर्म कर लें।
नोट – यहां लिस्ट की इमेज है – पूरी लिस्ट के लिए आप अपना नंबर कॉमेंट बॉक्स में दे , हम आपको व्हाट्स एप करेंगे।
अपना डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड नंबर चेक करले लिस्ट में
Nice article
very good article …love to read it
Informative article
Very nice and informative article
Well represented article based on all facts and figures… Amazing!!