क्रेडिट कार्ड का डाटा हैक करने वाला हैकर राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर ने किया गिरफ्तार
1. ऑनलाइन प्राप्त करता था लोगो के ATM/CREDIT कार्ड का डाटा
2. हैकर कार्ड के माध्यम से लेता था रुपये अपने वॉलेट में।
3.महंगे शोख रखने का था आदि इसलिए मास्टर माइंड शोख पूरा करने के लिए करता था लोगो के साथ ठगी
4.मास्टर माइंड पिछले एक साल से था फरार
विशेष पुलिस महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के तत्काल निराकरण हेतु हाल ही में दिए गए निर्देशों के पालन में की गई कारवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर श्री सुधीर अग्रवाल ने बताया की फरियादी द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से बिना किसी जानकारी के लगभग एक लाख रूपये अनाधिकृत रूप से निकलने के सम्बन्ध में दिया था जिसमे फरियादी संजीव कौरव बोहड़ापुर निवासी द्वारा बताया गया कि न ही मेरे पास कोई कॉल आया न ही कोई OTP , जिसमे जाँच उपरांत अपराध 175 /19 धारा 420 भादवि , 66 डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
एस पी श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि फरियादी के क्रेडिट कार्ड डाटा ऑनलाइन निकालकर फरियादी के साथ धोखाधड़ी की गई है एवं फरियादी के क्रेडिट कार्ड्स से ट्रांसक्शन के लिए कोई भी OTP प्राप्त नहीं हुआ मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण से सम्बंधित टेक्निकल साक्ष्य जुटाए गए जिसमे आरोपी द्वारा कई ऐसे उपकरण उपयोग उपयोग किये गए थे जिनके द्वारा पुलिस की पकड़ से दूर रह सके परन्तु टीम द्वारा टेक्निकल माध्यम व सूझ बुझ से आरोपी रवि खान निवासी बामौर को पकड़ने सफलता हासिल की है कि आरोपी महंगे शोख पूरा करने के लिए लोगो के क्रेडिट कार्ड का डाटा हैक करके ट्रांसक्शन करता था .
उक्त अपराध निराकरण में निरीक्षक दिनेश कुमार गुप्ता , उप निरीक्षक अनिल शर्मा , आरक्षक दिलीप पचौरी , आर0 सतेंद्र धाकड़ ,आर0 राजवीर , आर0 चालक डेविड की अहम् भूमिका रही .