कोरोना वायरस को लेकर राजगढ़ जिले में कई अफवाहें सुनने में आई हैं
1. आसमान से लाल रंग का गोला आएगा और सब को मार देगा इसलिए घर के अंदर रहना है
आसमान से लाल रंग का कोई गोला नहीं आने वाला है. कोविड 19 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से ही फैलता है अतः एतिहाद के तौर पर घर में रहने से संक्रमण निष्प्रभावी होगा अतः घर में ही रहें
राजगढ़ जिले में वर्तमान में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है
2. आसमान से दवाई की वर्षा होगी
आसमान से दवाई की वर्षा नहीं होगी समस्त जनों को ऐतिहादी कदम उठाने पड़ेंगे जैसे कि भीड़ भाड़ में जाने से बचें यथासंभव घर में ही रहे हाथ बार बार अच्छी तरह से साबुन पानी से धोते रहें सर्दी खांसी होने पर छींकने या खासने के लिए रुमाल या मास्क का उपयोग करें
3. किसी को यदि कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाए तो 2 दिन में ही मर जाएगा
कोरोना वायरस से संक्रमण होने पर भी उससे होने वाली मृत्यु की दर बहुत कम है यह बात बिल्कुल गलत है कि यदि संक्रमण हो जाए तो दो ही दिन में व्यक्ति मर जाएगा अधिकतर केसेस में बहुत रौद्र लक्षण नहीं देखे गए हैं किंतु क्योंकि संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है इसलिए समस्त एतिहाद बरतने अत्यधिक आवश्यक है
4. कोई अगर विदेश से आया है तो उसको कोरोना वायरस का संक्रमण होगा ही
ऐसा आवश्यक नहीं कि कोई विदेश से आया हो तो उसे कोविड 19 कोरोनावायरस का संक्रमण होगा ही
एतिहाद के तौर पर विदेश से आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य जांच कर उनके लक्षणों का अध्ययन किया जा रहा है अभी तक राजगढ़ जिले में विदेश से आए नागरिकों में कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं किंतु ऐसे व्यक्तियों से 14 दिन के लिए दूरी बनाए रखें
5. कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण ना होने पर भी एतिहाद के तौर पर यदि किसी को होम आइसोलेशन में रखा गया है तो इससे पूरे गांव में बीमारी फैल सकती है इसलिए उसे मार देना चाहिए जला देना चाहिए
यदि किसी व्यक्ति को घर पर आइसोलेशन में रखा गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है या उससे घबराने की आवश्यकता है बताई गई सावधानियां बरतने की आवश्यकता है
6. 60 साल के ऊपर के किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण होने पर वह बचेगा ही नहीं
60 साल के ऊपर के नागरिकों को विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है परंतु ऐसा कहना कि 60 साल के ऊपर यदि कोई है तो वह कोरोना वायरस के संक्रमण होने पर बचेगा ही नहीं यह गलत है
7. यदि मास्क नहीं पहना तो संक्रमण हो ही जाएगा
यदि आपको सर्दी खांसी है तो छींकने अथवा खासने के लिए मास्क ना मिलने पर रुमाल या किसी साफ कपड़े या टिशु पेपर इत्यादि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
8. यदि हैंड सैनिटाइजर का उपयोग नहीं किया तो कोरोनावायरस का संक्रमण हो ही जाएगा
हैंड सैनिटाइजर यदि ना मिले तो भी साबुन पानी से अच्छे से हाथ बार-बार धोते रहने से भी संक्रमण होने की संभावना घटेगी
9. केवल मांसाहार करने वाले लोगों को ही यह संक्रमण होता है
शाकाहारी लोगों में भी यह संक्रमण देखा गया है
कोरोना वायरस से भी ज्यादा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों से बचें बिना पुष्टि किए ना कोई अफवाह फैलाएं ना ऐसी अफवाहों पर यकीन करें