भोपाल पुलिस की एक दर्जन से अधिक नागरिक सेवाएं एक क्लिक पर ऑनलाइन उपलब्ध-
www.bhopalpolice.com वेबसाइट से आमजन को मिल रही सहूलियत-
भोपाल : दिनाँक 02 जून 2020 – भोपाल शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं आमजन की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल पुलिस द्वारा विगत महीने *bhopalpolice.com* नाम से वेबसाइट लॉन्च की गई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई है, जो वर्तमान में आमजन के लिए काफ़ी सहूलियती साबित हो रही है।
bhopalpolice.com वेबसाइट समय और आवश्यकतानुसार आमजन की सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए एक ही पेज पर एक दर्जन से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जिसमें आपको 14 से अधिक सेवाओ/कामों के लिए पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नही पड़ रही है। आमजन द्वारा इसका उपयोग व फायदा लिया जा रहा है। इन सुविधाओं के साथ-साथ उक्त वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा व भोपाल पलिस की आधिकारिक वेबसाइट
गूगल पेज पर (http://bhopalpolice.com) पर उपलब्ध रहेगी।
bhopalpolice.com क्लिक करने पर मिलने वाली सुविधाओं में चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू मदद, एफआईआर की जानकारी, गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी, पासपोर्ट की जानकारी, चोरी/गुम वाहन की जानकारी, गुम सामान/वस्तुओं की जानकारी, अतिथि वरिष्ठ नागरिक देखभाल, खाली घर की जानकारी, गुम मोबाइल फोन की जानकारी के साथ-साथ प्रेस नोट, सूचनाएं, भोपाल आई ऐप्प लिंक, हेल्पलाइन संपर्क, अतिथि मोबाइल ऐप लिंक, सोशल मीडिया ऐप्प, यातायात चेतावनी आदि महत्वपूर्ण सेवाओं/सुविधाओं का इसमें इजाफा किया गया है। जनता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह जनता से संवाद बनाकर और अधिक अपनी सेवाएं दे सके, जिससे पुलिस एवं आमजन का सामंजस्य बना रहेगा व आमजन को सहूलियत होने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था बेहतर
बनी रहेगी –
*वरिष्ठ नागरिक देखभाल-*
ऐसे व्यक्ति जो वृद्ध है और अकेले रहते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को उक्त वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा सकते है, जिससे समय समय पर देखभाल कर सके एवं किसी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सकें।
*खाली घर की सूचना-*
आप किसी काम से लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो अपने सूने मकान की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं। ऐसे चिन्हित स्थानों को लेकर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग योजना बनाकर उन जगहों/मकानों की विशेष निगरानी रखी जायेगी।
*अतिथि -*
उक्त वेबसाइट के माध्यम से होटल में ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी भी पुलिस को दी जा सकेगी। यदि होटल, लॉज में ठहरने कोई व्यक्ति आया है, तो उसका भी फार्म इस वेबसाइट के जरिए भरा जा सकता है, जिससे पुलिस व हॉटल संचालक को काफ़ी सहूलियत होगी। उक्त वेबसाइट से संबंधित शिकायत, सुझाव व जानकारी के
लिए 7049106300 पर संपर्क करें।
*भोपाल पुलिस की अपील-*
*????भोपाल पुलिस आमजन से सहयोग की अपेक्षा के साथ-साथ अपील करती है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों के काम धंधे बंद हो जाने से कई लोग बेरोजगार हो गये है, जिससे आगामी समय में चोरी, नकबजनी व लूट जैसे अपराधों में बढोत्तरी की संभावना से नकारा नहीं जा सकता। लॉक डॉन विभिन्न चरणों मे खुल रहा है, जिससे मार्केट व शहर में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, इसी बीच आपराधिक तत्व मौके का फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते है। इसीलिए आमजन से आग्रह है कि अगर आप घर से कहीं बाहर घूमने जा रहे है तो पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना अवश्य देवें तथा क्षेत्र में जो भी बुजुर्ग अकेले रहते है वे अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्यरत करवाएं, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस द्वारा तत्काल मदद पहुंचाई जा सकें।*