आनलाइन शाॅपिंग साइट में शाॅपिंग के बाद लाॅटरी लगने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार।
-आरोपी द्वारा द्वारा आमजन को लाॅटरी लगने का झांसा देकर ठगी की गयी।
-आरोपी द्वारा शाॅपिंग साइट के नाम का उपयोग कर मैसेज भेजता था।
-आरोपी द्वारा ठगी की राषि विभिन्न बैंक खातों में जमा करायी जाती है।
-आरोपी द्वारा मिलने वाली लाॅटरी की रकम में टीडीएस के नाम पर और पैसों की मांग की जाती है।
-तकनीकी विवेचना के आधार पर संदेही तक पहुंची राज्य सायबर पुलिस जबलपुर की टीम।
विषेष पुलिस महानिदेषक सायबर पुरूषोत्तम शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक राजेष गुप्ता , राज्य सायबर पुलिस भोपाल द्वारा अपराध के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये निर्देषों के पालन में की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर, शुक्ला ने बताया कि जबलपुर निवासी आवेदक ने लिखित षिकायत प्रस्तुत किया कि आवेदक द्वारा आनलाइन शाॅपिंग साइट से शर्ट खरीदी गई थी जिसकी डिलेवरी के बाद उसी साइट के मैसेज हेडर से सफारी गाडी जीतने का मैसेज प्राप्त हुआ, मैसेज में दिये गये मोबाइल नंबर से आवेदक को कंपनी का कर्मचारी बताकर काॅल आया जिसने लाॅटरी में सफारी जीतने का लालच देकर टीडीएस एवं अन्य टैक्स के नाम पर हजारों रूपये की धोखाधडी कर विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कराये गये।
राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने आवेदक की शीकायत को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही की जाकर अपराध धारा 419,420,468,120बी भादवि 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया ।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये संदिग्ध खाता नंबरों की जानकारी मंगायी गयी, बैंको से प्राप्त खातों की जानकारी में संदिग्ध खाते रवि सोंधिया पिता बाबूलाल सोंधिया निवासी गोंविदगढ जिला रीवा हाल केरवा रोड हुजूर भोपाल का होना पाया गया । यूपीआई एवं संदिग्ध खाते की जानकारी के आधार पर आरोपी रवि सोंधिया पिता बाबूलाल सोंधिया निवासी गोंविदगढ जिला रीवा हाल केरवा रोड हुजूर भोपाल से पूछताछ की गई जिसने अपराध कारित करना स्वीकार किया।
आरोपी की विस्तृत जानकारी-
रवि सोंधिया पिता बाबूलाल सोंधिया निवासी गोंविदगढ जिला रीवा हाल केरवा रोड हुजूर भोपाल प्रकरण में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक श्वेता सिंह, आर अजीत गौतम, आर सतीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्या न करें –
1. किसी भी शाॅपिंग साइट से खरीदी करने बाद उसके द्वारा दिये गये प्रलोभन एवं लाॅटरी के मैसेज में विष्वास न करें।
2. किसी भी शाॅपिंग साइट या अन्य समस्या के लिये गूगल में कस्टमर केयर का नंबर सर्च न करें, यह पूर्णतः विष्वसनीय नहीं है।
3. किसी भी कंपनी या शाॅपिंग साइट से शाॅपिंग करते समय पेमेण्ट मेथेड में आई रोकथाम के दौरान या बाद में प्राप्त हुये फोन काॅल विष्वास न करें।
4. किसी भी कंपनी द्वारा लाॅटरी या ईनाम का लालच देने पर अंजान व्यक्ति के खाते में रूपये जमा न करें। क्या्य
क्या करें –
1. इस तरह के फर्जी फोन पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
2. अपने खाते की जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें।
3. आनलाइन शाॅपिंग करते समय आपके खाते की गोपनीय जानकारी मांगे जाने पर सावधानरहें।
This article has given information about the precautions of many lottery. This is a common thing when we shop, often a lottery web page or lottery message comes up. On such a lottery site, there is a big button above which congratulation is written. Often most people click on a lottery site. This is how criminals commit their crime.
This article explained in detail. I like this article very much. Great article..