साइबर पुलिस ग्वालियर ने UPI लिंक भेजकर लोगो के खाते हैक करने वाला व्यक्ति किया गिरफ्तार| ग्वालियर निवासी शिवशंकर कुशवाहा ने UPI लिंक के माध्यम से पैसे निकाले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी| अपनी शिकायत में शिवशंकर ने बताया कि उसे एक कॉल आया और उसने एल्बम बनवाने हेतु पेटीएम के माध्यम से पैसे भेजने को कहा फिर कॉलर ने एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा , पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर दिया और अपना पासवर्ड डाल दिया, पासवर्ड डालते ही पीड़ित के अकाउंट से पैसे निकल गए|
शिकायत दर्ज करते ही साइबर कार्यालय हरकत में आया और जांच शुरू कर दी| जांच में मनोज राठौर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया| आरोपी ने पूछताछ में बताया ” लोगो के साथ ठगी करने के लिए Just dial के माध्यम से निकालते थे नंबर, लोगो के व्यवसाय से जुड़ी सेवा प्राप्त करने के नाम पर कॉल लगाते थे फिर एडवांस देने के बहाने से UPI के माध्यम से लिंक (phone pay, Google pay, paytm ) भेजते थे जैसे ही पीड़ित उस लिंक पर क्लिक करके अपना यूपीआई आईडी और पासवर्ड डालता तुरंत उसके अकाउंट से पैसे निकल जाते थे”
उसके बाद आरोपी उन पैसों से गिफ्ट कार्ड खरीद लेता था और कुछ समय बाद उस गिफ्ट कार्ड को अपने वॉलेट में अपलोड करके उपयोग कर लेता था| लोगो को गुमराह करने के लिए Truecaller पर इंडियन आर्मी के नाम से बनाई थी फेक आईडी ताकि लोगो को उस पर शक ना हो| आरोपी ने यह तरीका दुबई से सीखा था|
पुलिस ने इस पूछताछ और जांच के बाद धारा 420, 66C , 66D के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है|