इस समाज मे पत्रकार की भूमिका एक निगरानीकर्ता की होती है। वह आपकी आवाज बन कर समाज मे हो रहे अपराधों और अत्याचारों को दुनिया की नज़र में लाता है।
क्या आपको “पत्रकार” की जरूरत नहीं पड़ती???
आम जनता से कुछ सवाल ?
1. जब किसी दबंग द्वारा आपका हनन किया जाता है तब क्या आप नही चाहते की एक पत्रकार आपके ऊपर हो रहे अत्याचारों को सही ढंग से सबके सामने प्रस्तुत करे ताकि आपको न्याय मिल सके ?
2. जब प्रशासन के किसी कर्मचारी द्वारा आप परेशान किये जाते हैं तब क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती जो उस कर्मचारी की हरकतों को सबके समक्ष पेश कर सके ?
3. जब आप अपनी बात प्रशासन तक पहुंचना चाहते हैं तब क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती जो आपकी बात को अवाम की और प्रशासन की नज़र में ला सके ?
4. जब कोई लेखपाल, कोटेदार, प्रधान या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका हक छीनने की कोशिश की जाती है तब क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती ?
5. जब आप किसी राजनेता, अधिकारी के साथ किसी विशेष कार्यक्रम को करते हैं तब क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती जो आपके इस कार्यक्रम का प्रचार करे ?
6. जब आपको समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर भगाने की चिंता होती है तब क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती जो इन बुराइयों को ढूंढकर आपके सामने लाये और इनका समाधान करने में आपका सहयोग करे ?
7. जब आप अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और वहां उसे अध्यापक या किसी अन्य बच्चे द्वारा मानसिक यातनाएं दी जाती हैं तब क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती ?
8. जब आप खेती करते हैं तो किसी कारणवश आपकी फसल का नुकसान हो जाता है तब आपको अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए क्या आपको एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती ?
9. जब आपको घर बैठे बैठे पूरे विश्व में क्या हो रहा है ये जानने के लिए एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती ?
10. जब आपको किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल पाता तब आपको अपने बात रखने के लिए एक पत्रकार की जरूरत नहीं पड़ती ?
इन सवालों के बारे में सोचिए और जबाब स्वयं को दीजिये और फिर पत्रकारों के विषय में कुछ उल्टा-सीधा कहने के बारे में सोचिए । हम ये नहीं कहते कि हम सब अच्छे हैं लेकिन हर व्यवसाय में अच्छे और बुरे व्यक्तित्व होते हैं किंतु बुरे व्यक्तियों का उदहारण देकर हमे पूरे व्यवसाय को गलत नही करार कर सकते सब के सब गलत नहीं होते । एक बिना सेलरी पर काम करने वाला व्यक्ति आपको पूरा दिन और कभी-कभी तो पूरी रात जागकर, कभी धूप तो कभी बरसात में अपनी बाईक चलाकर दुनियाँ की खबरों से रूबरू कराता है तो उसका थोड़ा सा सम्मान तो होना चाहिए !