अगर आप भी ही ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में तो यह साइबर क्राइम स्टोरी फेसबुक पर पोस्ट हुई है इसको पढ़े और ऑनलाइन खेल से दूर रहे ।
?नमस्कार,
मेरा नाम ललित है पहले लॉकडाउन में मेरे पास काम नहीं था मैं शादीशुदा हूं मुझे घर चलाने में परेशानी आ रही थी तो मैंने अपनी प्रॉपर्टी जिसकी कीमत ₹40 लाख थी मैंने बेच दी उसके बाद किसी ने मुझे फोन पर ऑनलाइन गेम का लिंक भेजा
जिसे मैंने ज्वाइन किया और ज्वाइन करने के बाद उसमें दो लाख का नुकसान कर दिया जिसके बाद मुझे लगा कि मैं अपने दो लाख निकाल लूं और उसके बाद मैं गेम को नहीं खेलूंगा मैं परेशान हो गया था और डिप्रेशन में चला गया था वह पैसे निकालने के चक्कर मैं मैंने 11 लाख रुपए का नुकसान कर दिया और मैंने उस गेम को खेलना बंद कर दिया,
अभी आठ 9 महीने पहले मेरे पास गेम वालों के व्हाट्सएप पर मैसेज आने लगे कि आप गेम क्यों नहीं खेल रहे हो हम आपको ऑफर दे रहे हैं मैंने कहा कि नहीं मेरे पास पैसा नहीं है मैं पहले ही 11 लाख का नुकसान कर चुका हूं फिर इन लोगों ने बोला कि सर आप खेलिए आप जीत जाएंगे अपने 11 लाख निकालिए फिर इन लोगों ने मुझसे 8 लाख और जालसाजी से ले लिए,
उसके बाद मुझे गेम के ही एक एजेंट ने बताया कि भैया आप को फंसाया गया था जाल में आपके पैसे निकलवाने के लिए आप को लूटा जा रहा था और उसने यह भी कहा कि भैया आप चाहो तो F.I.R कर सकते हो क्योंकि आप से जो पैसा लिया गया है इनकी गेम लीगल नहीं है यह गेम इलीगल चला रहे हैं और यह गेम स्किल बेसिस नहीं है,
मैंने नवंबर 2021 को साइबर क्राइम में कंप्लेंट करी थी जिसका आज तक मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया,
इसके बाद अभी अप्रैल स्टार्टिंग से मेरे पास लगातार कॉल आ रहे थे व्हाट्सएप पर सर आप गेम खेलिए तो मैंने कहा कि मैं गेम नहीं खेल सकता मेरे पास पैसा नहीं है तो उन्होंने बोला कि हम आपको पैसा देंगे लोन के रूप में और आप अपने बैंक अकाउंट को हमारे पास लिंक करा दीजिए हमारी गेम से और हमें पासकोड बता दीजिए ताकि हम आपको लोन प्रोवाइड करा पाए और पैसा जो है आपके बैंक खाते में सीधा हमारे बैंक से आएगा बस आप गेम खेलते रहिए जो पैसा कटेगा वह सब आपको एक साथ प्रोवाइड करा देंगे उसके बाद अप्रैल से लेकर जून 15 तारीख तक मेरे अकाउंट से 15 लाख रुपए कट चुके हैं जिसकी कंप्लेंट मैंने 13 जून को साइबर क्राइम मे की थी और पेटीएम वालों की तरफ से मेरे पास मेल भी आया था कि यह जिन लोगों ने आपका पैसा लिया है वह फ्रॉड अकाउंट है सब हमने ब्लॉक कर दिए हैं और इनमें जो आपका पैसा पड़ा है यह हम आपको लौटा देंगे हमें साइबर क्राइम की तरफ से मेल कराइए और साइबर क्राइम की कॉपी भेजिए मैंने साइबर क्राइम की कॉपी पेटीएम को भेजी और साइबर क्राइम वालों को बोला कि मेल कर दीजिए आज तक मुझे एक पैसा मेरा वापस नहीं मिला और ना गेम वालों की तरफ से मुझे एक रुपया मेरे अकाउंट में दिया गया जालसाजी के तरीके से मुझसे मेरा सारा पैसा ले लिया गया है और मेरा पेटीएम पेमेंट बैंक भी डेबिट फ्रीज कर दिया गया है मेरा पैसा जिन फ्रॉड अकाउंट में गया था मुझे यह सारे अकाउंट के कंपनी के नाम जो शो हो रहे थे मैंने गूगल पर डाल कर उनके एड्रेस निकाले और उन एड्रेस पर मैं गया तो वह सब के सब एड्रेस फ्रॉड थे उन एड्रेस पर कोई कंपनी नहीं थी मैं पूरा का पूरा बर्बाद हो चुका हूं मेरे पास ना काम है ना आगे मेरा फ्यूचर है,
मुझे अभी 2 महीने पहले बेटी हुई है मैं मेरी बेटी और मेरी वाइफ हम तीनों घर में रहते हैं और मैं अब किराए के मकान पर रहता हूं मेरे पास घर चलाने तक के पैसे नहीं होते मुझे इन लोगों ने पूरा बर्बाद कर दिया है मैं इतना परेशान हो चुका हूं दिल तो करता है अपनी जान दे दूं मगर अपनी बेटी का चेहरा देख कर रुक जाता हूं रोज अपनी बेटी का चेहरा देखकर रात को रो कर सोता हूं कि कैसे अपनी बेटी का फ्यूचर बनाऊंगा??